लकड़ी के डिब्बों और बोरियों में 70 सांप

सांप

इमेज स्रोत, Pratibha Walunj

महाराष्ट्र में पुलिस ने सांपों के दो संदिग्ध स्मगलरों को 70 सांपों के साथ गिरफ़्तार किया है.

पुलिस अधिकारियों ने ये सांप एक फ्लैट से जब्त किए हैं जिसमें रसल वाइपर और कोबरा भी शामिल हैं.

इसके साथ ही तीस मिलीलीटर सांप का ज़हर भी पुलिस ने जब्त किया है.

यह फ्लैट गिरफ़्तार किए गए संदिग्धों में से एक का है.

ये सारे सांप लकड़ी के डिब्बों और बोरियों में मिले हैं. वन अधिकारियों को ये सांप सौंप दिए गए हैं.

कोबरा

इमेज स्रोत, ALAMY

सांप के ज़हर का व्यापार भारत में फ़ायदे का सौदा है. सांपों को अपने कब्जे में रखना भारत में ग़ैर-क़ानूनी है.

रिपोर्टों के मुताबिक़ कुछ दवाई कंपनियां दवाई बनाने के लिए सांप का ज़हर ग़ैर-क़ानूनी तरीके से खरीदती हैं.

पुलिस इंस्पेक्टर संतोष गिरी गोसावी ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद उन्होंने फ्लैट पर छापा मारा था.

उन्होंने बताया कि संदिग्ध सांप पकड़ने वालों से सांप खरीदते थे.

"वो जहर निकालने के लिए इन सांपों का इस्तेमाल करते थे. जहर को वो बेचते थे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)