तकाम पारियो हो सकते हैं अरुणाचल के अगले सीएम

इमेज स्रोत, Twitter/@ParioTakam
तकाम तागर 'पारियो' (दाएं)
अरुणाचल प्रदेश के सबसे अमीर विधायक तकाम तागर 'पारियो' सूबे के नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं.
पीपुल्स पार्टी ऑफ़ अरुणाचल (पीपीए) की बैठक के बाद यह जानकारी दी गई.
इमेज स्रोत, TAUSEEF MUSTAFA/Getty Images
पेमा खांडू
इससे पहले पीपीए ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उपमुख्यमंत्री चाउना मीन और पांच अन्य विधायकों पर कथित अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी थी.
सीएम की रेस में करोड़पति 'पारियो'
इमेज स्रोत, Twitter/@ParioTakam
पब्लिक मीटिंग में तकाम तागर (बाएं).
- 41 साल के पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के नेता तकाम तागर को स्थानीय लोगों के बीच 'पारियो' नाम से जाना जाता है.
- अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर से उत्तर दिशा में स्थित करा दादी ज़िले की पालिन विधानसभा सीट से तकाम तागर विधायक हैं.
- साल 2015 में अरुणाचल प्रदेश के कुरूंग कुमे ज़िले के विभाजन के बाद करा दादी ज़िले को बनाया गया था. यहां तकाम का मजबूत जनाधार बताया जाता है.
इमेज स्रोत, takam-pario.me
एक सार्वजनिक समारोह में पेमा खांडू (बाएं) और तकाम तागर एक साथ.
- 2014 के विधानसभा चुनाव में तकाम ने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी. लेकिन बाद में 42 अन्य विधायकों के साथ तकाम ने कांग्रेस छोड़ दी और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल में शामिल हुए.
- 1991 में सीबीएसई बोर्ड से 10वीं पास तकाम साल 2014 में उस वक्त सुर्ख़ियों में आए थे, जब उन्होंने विधानसभा चुनावों में अपनी 187 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की थी.
- माना गया था कि अरुणाचल प्रदेश में चुनाव लड़ने वाले वे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
- चुनाव जीतने के बाद उन्हें 'करोड़पति विधायक' के तौर पर पहचान भी मिली.
- फिलहाल तकाम अरुणाचल प्रदेश सरकार में पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग के मंत्री हैं. पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी की सरकार में भी तकाम को यही प्रोफ़ाइल मिला हुआ था.
- अपनी व्यक्तिगत वेबसाइट पर तकाम लिखते हैं, "जब आप सकारात्मक सोच को अपनाते हैं, तो आपके आसपास मौजूद सब लोग भी सकारात्मक सोचने लगते हैं."
अगर तकाम तागर 'पारियो' अरुणाचल के नए मुख्यमंत्री बनते हैं, तो नबाम तुकी, कालिखो पुल और पेमा खांडू के हटने के बाद करीब डेढ़ साल के वक्त में वे अरुणाचल के चौथे सीएम होंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
अरुणाचल में सीएम समेत 43 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ी
एक बार फिर संकट में घिरी अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार. सीएम पेमा खांडू समेत 43 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ी. पीपीपी में हुए शामिल.