बेहद अहम है सपा के लिए आज का दिन
- समीरात्मज मिश्र
- लखनऊ से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

इमेज स्रोत, Getty Images
समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार सुबह जहां पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं वहीं प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है.
शुक्रवार को देर रात तक इस बात के क़यास लगते रहे कि मुख्यमंत्री प्रेस कांफ्रेंस करके कोई बड़ी घोषणा करने वाले हैं लेकिन नौ बजे तक ये स्पष्ट हो गया कि फिलहाल वो शनिवार सुबह तक का इंतज़ार करेंगे.
इस बीच अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को पार्टी से निकाले जाने की घोषणा के साथ ही अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के घर के बाहर अखिलेश समर्थकों का जमावड़ा लग गया. समर्थकों ने मुलायम सिंह यादव के ख़िलाफ़ भी नारेबाज़ी की और उनके पोस्टरों तक को फाड़ दिया.
इमेज स्रोत, PTI
समर्थक रोते-गाते भी मिले और कुछ ने तो आत्मदाह तक करने की कोशिश की, जिसे देखते हुए पूरे इलाक़े में भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. समर्थकों का जमावड़ा देर रात तक लगा रहा.
हालांकि अखिलेश यादव ने साफ़तौर पर कहा है कि वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने नहीं जा रहे हैं लेकिन उन्होंने राज्यपाल से भी मिलने का समय मांगा है, ऐसे में जानकारों का ये कहना है कि शायद वो पहले विधायकों के समर्थन का अंदाज़ा लगाना चाहते हैं.
इमेज स्रोत, Facebook
अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव
इससे पहले शुक्रवार को देर शाम रामगोपाल यादव और अखिलेश यादव को पहले कारण बताओ नोटिस दिया गया और कुछ देर बाद ही मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करके दोनों को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित करने की घोषणा की.
ये कार्रवाई गुरुवार को अखिलेश यादव की ओर से घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट के कारण की गई. पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता करार दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)