बेटा राज करेगा बाप जंगल जाएगा: अमर सिंह

इमेज स्रोत, AFP
समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच पार्टी महासचिव अमर सिंह ने मुलायम सिंह के फैसले का समर्थन किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में अमर सिंह ने अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव का ज़िक्र करते हुए कहा, ''वे पार्टी को तबाह कर रहे थे.''
श्रीमद भगवत गीता का हवाला देते हुए अमर सिंह ने कहा, ''रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, बेटा करेगा राज बेचारा बाप जंगल जाएगा.''
इमेज स्रोत, Getty Images
अमर सिंह ने कहा कि जो भी मुलायम सिंह के ख़िलाफ़ जा रहा है, वो अनैतिक कार्य कर रहा है जिसकी वे भर्त्सना करते हैं.
शुक्रवार को देर शाम रामगोपाल यादव और अखिलेश यादव को पहले कारण बताओ नोटिस दिया गया और कुछ देर बाद ही मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करके दोनों को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित करने की घोषणा की.
ये कार्रवाई गुरुवार को अखिलेश यादव की ओर से घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट के कारण की गई. पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता करार दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)