प्रेस रिव्यू: 'राहुल गांधी छुट्टी मनाने लंदन रवाना'

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, AP

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी ख़बर के मुताबिक़ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक निजी यात्रा पर लंदन रवाना हो गए हैं. अख़बार कहता है कि राहुल क़रीब एक सप्ताह तक लंदन में रहेंगे.

अख़बार ने राहुल गांधी के ट्वीट का हवाला दिया जिसमें राहुल ने लिखा था, "मैं अगले कुछ दिनों तक यात्रा पर रहूंगा. आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं."

राहुल गांधी के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर भी काफ़ी चर्चा हुई. जहां कई लोगों ने कहा कि राहुल, अक्सर काम छोड़कर ब्रेक लेते रहते हैं जबकि कई ने ये भी कहा कि छुट्टियों पर जाना उनका अधिकार है.

सेना प्रमुख बिपिन रावत (बैठे हुए) को कार्यभार सौंपते पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सोहाग

इमेज स्रोत, Indian Army Twitter

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी ख़बर के मुताबिक़ ईस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी ने कहा है कि वो नए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को पूरा सहयोग देंगे.

मीडिया में ख़बरें आ रही थीं कि अपने से जूनियर बिपिन रावत के अंडर काम करने के बजाय जनरल बक्शी इस्तीफ़ा दे सकते हैं. यानी अब उनके बयान से इन अटकलों को विराम लग गया है.

भारत में ज़बरदस्त ठंड

इमेज स्रोत, Reuters

अमर उजाला के मुताबिक़ जनवरी में कड़ाके की सर्दी के आसार हैं. अख़बार के मुताबिक़ मौसम विभाग का आकलन है कि जनवरी में उत्तर भारत के कई इलाकों में बेहद सर्दी के साथ-साथ बारिश भी हो सकती है.

द स्टेट्समैन में छपी ख़बर के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव का समाजवादी पार्टी से निष्कासन रद्द होने के बाद अब पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)