यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 मार्च को

चुनाव

इमेज स्रोत, AFP, Getty Images

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है.

  • यूपी में सात चरणों में 11 फ़रवरी से आठ मार्च के बीच चुनाव होंगे.
  • गोवा और पंजाब में चार फ़रवरी को चुनाव होंगे.
  • मणिपुर में दो चरणों में चार और 8 मार्च को चुनाव होंगे.
  • उत्तराखंड में 15 फ़रवरी को चुनाव होंगे.
  • सभी राज्यों में मतों की गिनती 11 मार्च को होगी.
चुनाव

उत्तर प्रदेश

  • उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर सात चरणों में चुनाव होंगे.
  • पश्चिमी यूपी के 15 ज़िलों 73 सीटों पर 11 फ़रवरी को मतदान होगा.
  • दूसरे दौर में 15 फ़रवरी को उत्तराखंड से लगे ज़िलों की 67 सीटों पर चुनाव होगा.
  • तीसरे दौर में 12 ज़िलों की 69 सीटों पर 19 फ़रवरी को मतदान होगा.
चुनाव
  • चौथे दौर में 12 ज़िलों की 53 सीटों पर 23 फ़रवरी को चुनाव होंगे.
  • पाँचवें दौर में 11 ज़िलों की 52 सीटों पर 27 फ़रवरी को चुनाव होंगे.
  • छठे दौर में सात ज़िलों की 49 सीटों पर 4 मार्च को चुनाव होंगे.
  • सातवें और अंतिम दौर में पूर्वांचल के सात ज़िलों की 40 सीटों पर 8 मार्च को चुनाव होंगे.
चुनाव

पंजाब में चार फ़रवरी को चुनाव होंगे. वहाँ 117 सीटें हैं.

चुनाव

उत्तराखंड में 15 फ़रवरी को चुनाव होंगे. वहाँ 70 सीटें हैं.

चुनाव

मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर दो चरणो में चुनाव होंगे. 38 सीटों पर चार मार्च को चुनाव होंगे. 22 सीटों पर आठ मार्च को चुनाव होंगे.

चुनाव

मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम ज़ैदी ने दिल्ली में निर्वाचन आयोग में पाँच राज्यों में विधानसभाव चुनाव के कार्यक्रम का एलान किया.

उन्होंने कहा कि इन चुनावों में पहली बार ईवीएम पर उम्मीदवारों के नामों के साथ उनकी तस्वीरें भी लगी होंगी.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में उम्मीदवारों के ख़र्च की सीमा 28 लाख रुपए रखी गई है. मणिपुर और गोवा में ख़र्च की सीमा 20 लाख रुपए होगी.

सीम ज़ैदी

इमेज स्रोत, election commission of india

इमेज कैप्शन,

मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम ज़ैदी

चुनाव की तारीखों का एलान तब हुआ है जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी बुरी तरह से पारिवारिक कलह में फंसी हुई है.

एक तरह से समाजवादी पार्टी दो फाड़ हो गई है. समाजवादी परिवार में इस फूट का फायदा बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी लेने की कोशिश कर रही हैं.

दूसरी तरफ़ पंजाब में आम आदमी पार्टी पहली बार चुनाव लड़ने जा रही है. आम आदमी पार्टी के आने से पंजाब में चुनावी जंग अब त्रिकोणीय हो गई है. अब तक यह मुक़ाबला कांग्रेस और अकाली-बीजेपी गठबंधन के बीच होता रहा है.

आप

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

पंजाब में अब त्रिकोणीय मुक़ाबला

चुनावी तारीखों के एलान के साथ ही संबंधित राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है. इसके बाद से केंद्र सरकार और राज्य सरकार इन राज्यों के लिए नए स्कीमों की घोषणा नहीं कर सकती है.

इससे पहले कहा जा रहा था कि मणिपुर में यूनाइटेड नगा काउंसिल की आर्थिक नाकेबंदी के कारण चुनाव आयोग चुनावी तारीखों को टाल सकता है. सत्ताधारी बीजेपी के लिए इन राज्यों में चुनाव काफी अहम हैं क्योंकि नोटबंदी के बाद ये पहले चुनाव होंगे. बीजेपी कहती रही है कि नोटबंदी के फ़ैसले में जनता का पूरा समर्थन है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)