स्कूटर पर सवार दो युवकों ने एक युवती को रोका, छेड़खानी की और फ़रार हो गए.
स्कूटर पर सवार दो युवकों ने एक युवती को रोका, छेड़खानी की और फ़रार हो गए.
बेंगलुरू में एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें स्कूटर पर सवार दो युवकों ने एक रात में एक युवती को रोका, छेड़खानी की और फिर उसे सड़क पर गिराकर फ़रार हो गए.
बेंगलुरू में नए साल के जश्न के दौरान भी कुछ महिलाओं के साथ ऐसे ही व्यवहार की शिकायत दर्ज हुई थी.
पुलिस का कहना है कि घटना में दिख रहे युवकों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.