'केजरीवाल का नाम कॉम्प्लेंट बॉक्स होना चाहिए'

इमेज स्रोत, AFP
फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा कि उनका नाम कॉम्प्लेंट बॉक्स रख देना चाहिए.
कपूर ने अपने ट्विटर एकाउंट (@chintskap) पर लिखा, "आप हमेशा शिकायत ही क्यों करते रहते हैं श्री केजरीवाल? तुम्हारा नाम मिस्टर कॉम्पलेंट बॉक्स रख लेना चाहिेए. कभी खुश नहीं रहते."
इमेज स्रोत, @chintska
इसके पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि चुनाव के ठीक पहले केंद्र सरकार बजट पेश करने जा रही है. ऋषि कपूर इस पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
इसके बाद कई लोगों ने इस मामले पर ट्वीट किया और केजरीवाल के बयान पर सवाल उठाया.
इमेज स्रोत, AFP
लव कंसल (@lovekansal) ने ट्वीट किया, "चुनाव 5 राज्यों में है लेकिन बजट देश के हर नागरिक हर राज्य का है, इसका मतलब भारत सरकार कोई काम ना करे?"
प्रियंका दुबे (@prinks_estyle) का मानना है कि केजरीवाल यह समझते हैं कि उनका खेल ख़त्म हो चुका है.
इमेज स्रोत, TWITTER
ओम सत्यवचन ओम (@HonestWordsOnly) का भी यही मानना है. वे लिखते हैं, "उन्हें अभी से दिक्क़त हो रही है या शायद उनका खेल ख़त्म हो चुका है."
श्रीकांत शंकर लिखते हैं, "क्या कभी किसी बात को केजरीवाल ने सही माना है? कृपया उन्हें नज़रअंदाज़ करें."