सोशल- 'तो सिद्धू का कॉमेडी से प्यार बना हुआ है'

इमेज स्रोत, Getty Images
पूर्व भाजपा नेता और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए.
दिल्ली में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने ख़ुद को पैदाइशी कांग्रेसी बताया तो सोशल मीडिया पर लोग चटखारे लेने लगे.
सिद्धू के पिता कांग्रेस समर्थक रहे हैं. लेकिन क्रिकेट के मैदान से संन्यास लेने के बाद सिद्धू साल 2004 में भाजपा में शामिल हो गए थे.
इमेज स्रोत, Twitter
सिद्धू उस पार्टी का हिसा बन गए हैं जिसे कुछ समय पहले तक वो 'भ्रष्टाचार में लिप्त और नाकाम' बताते रहे हैं.
एक यूजर सागर ने ट्वीट किया, "एक आदमी जो पिछले 12 साल से झूठे ठहाके लगा रहा है, आसानी से ऐसा बयान दे सकता है कि वो पैदाइशी कांग्रेसी हैं."
@giveawayvimax हैंडल से ट्वीट किया गया है, "कुछ और बोल लेते. इस स्टेटमेंट पर तो जोक भी नहीं बन रहा है."
इमेज स्रोत, Getty Images
मृदुल गुप्ता ने ट्वीट किया, "मुझे न किसी ने भेजा है, न मैं यहाँ आया हूँ. मुझे तो कॉमिक राहुल गाँधी ने बुलाया है. ठोको ताली."
@coolfunnytshirt हैंडल से लिखा गया है, "सिद्धू का कहना है कि वो पैदाइशी कांग्रेसी हैं. और इसी बीच वो सोच रहे थे कि वो पैदाइशी बल्लेबाज़ हैं."
कुलदीप शर्मा ने ट्वीट किया, "राहुल पप्पू आज सिद्धू के लिए राहुल भैया हो गए."
एक यूजर ने कहा, "कांग्रेस में कोई राहुल गांधी के जोक्स पर नहीं हंसता, इसलिए मैं कांग्रेस में शामिल हुआ."
एक और यूजर ने ट्वीट किया, "सिद्धू ने बताया ख़ुद को कांग्रेसी. सिद्धू की कॉमेडी से प्यार बना हुआ है"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)