वरुण धवन ने राज्यसभा के लिए वोटिंग कैसे की?

इमेज स्रोत, AFP
देश के सबसे अमीर नगर निकाय बीएमसी (बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन) पर किसका नियंत्रण होगा इसके लिए मुंबई मतदान कर रही है. इस बार का चुनाव ख़ास है क्योंकि पुराने सियासी दोस्त शिवसेना और बीजेपी भी आमने-सामने हैं.
बीएमसी का वार्षिक बजट 37,000 करोड़ का है. यह बजट भारत के कई राज्यों के बराबर है.
बीएमसी चुनाव में बुधवार को बॉलीवुड सितारे भी मतदान करने निकले. इनमें से कइयों की शिकायत रही कि वोटर लिस्ट में उनके नाम ही नहीं हैं. अभिनेता वरुण धवन की भी यही शिकायत थी. हालांकि उन्होंने अपनी शिकायत में जो बात कही उससे उनका ही मज़ाक बन गया.
इमेज स्रोत, AFP
वरुण ने मीडिया से शिकायत करते हुए कहा, ''मैंने पिछले साल राज्यसभा के चुनाव में वोट किया था लेकिन इस बार मेरा नाम नहीं ही नहीं है.'' राज्यसभा चुनाव के लिए आम मतदाता वोट नहीं करते हैं. राज्यसभा के सदस्यों के चुनाव के लिए चुने हुए जनप्रतिनिधि ही मतदान करते हैं.
शायद वरुण धवन विधानसभा चुनाव की बात करना चाह रहे होंगे लेकिन उन्होंने राज्यसभा चुनाव में वोटिंग की बात कह दी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)