गधा भी हमें प्रेरणा देता है: नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Reuters
उत्तर प्रदेश के बहराइच में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि गधा भी हमें प्रेरणा देता है.
नरेंद्र मोदी ने कहा, ''गधा भी हमें प्रेरणा देता है, वो हमेशा अपने मालिक के प्रति वफ़ादार होता है और ज़िम्मेदारियों को निभाता है.''
इमेज स्रोत, Reuters
कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी के गठजोड़ पर नरेंद्र मोदी ने कहा, ''जिनके गले लगकर आप वोट मांग रहे हो, उसी यूपीए सरकार ने 2013 में गुजरात के गधों का पोस्टल स्टाम्प निकाला था.''
गुजरात के संबंध गांधी और सरदार पटेल जैसे नेताओं से जोड़ते हुए मोदी ने कहा, ''अखिलेश जी जहां के गधों की बात कर रहे हैं, वो वही जगह है जहां गांधी, सरदार पटेल ने जन्म लिया, कृष्ण ने उसे अपनी कर्मभूमि बनाया.''
इमेज स्रोत, Getty Images
गुजरात के जंगली गधे
अखिलेख यादव पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा, ''अखिलेश जी आप मोदी और बीजेपी पर हमला करो तो समझ सकता हूं, पर अब आप गधों पर हमला कर रहे हो? गधे से भी डर लडने लगा क्या?''
उत्तर प्रदेश के ही बलरामपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र का उल्लेख करते हुए कहा, '' पहले ये (बीजेपी) लैपटॉप्स को झुनझुना कहते थे, अब अपने मेनिफेस्टो में ये झुनझुने का वादा क्यों लिखा इन्होंने?''
इमेज स्रोत, Reuters
वहीं राहुल गांधी ने कहा, ''आप चाहते हो सरदार पटेल को आरएसएस का बना दो, आपको उनका जितना प्रयोग करना है कीजिए, पर महापुरुषों को मत बांटिए, वो सब एक हैं.''