सोमवार को भारत लौटेंगे कराची में 'गायब' हुए मौलवी

पाकिस्तान में 'लापता' हुए दिल्ली के दोनों मौलवी सुरक्षित हैं और सोमवार को भारत लौट रहे हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी.
रविवार को सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके बताया, "मैंने सैयद नाज़िम अली निज़ामी से कराची में बात की. उन्होंने मुझे बताया कि वे सुरक्षित हैं कल दिल्ली लौट आएंगे."
इससे पहले दोनों मौलवियों के लापता होने की खबर आने के बाद भारत ने पाकिस्तान सरकार के सामने ये मामला उठाया था.
पाकिस्तान में लापता भारतीय मौलवी कराची पहुँचे
'पाक में हमारे रिश्तेदार डरे बैठे हैं'
समाचार एजेंसी पीटीआई ने 16 मार्च को नई दिल्ली में सूत्रों के हवाले से ख़बर दी कि दिल्ली के निज़ामुद्दीन दरगाह के प्रमुख मौलाना आसिफ़ निज़ामी और नज़ीम निज़ामी पाकिस्तान के लाहौर में दाता दरबार दरगाह पर गए थे और उन्हें बुधवार को कराची से भारत वापस लौटने के लिए विमान में सवार होना था.
लेकिन इसी बीच उनके 'लापता' होने की खबर आई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)