तनाव के बीच कश्मीर के बडगाम में मतदान जारी
- माजिद जहांगीर
- श्रीनगर से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

इमेज स्रोत, AFP
भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर के श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में गुरुवार सुबह 13 अप्रैल को 38 मतदान केंद्रों पर एक बार फिर मतदान जारी है. इन केंद्रों में शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा.
श्रीनगर के संसदीय क्षेत्र के बड़गाम जिले में भी दोबारा मतदान कराया जा रहा है. इस चुनावी क्षेत्र में नौ अप्रैल को मतदान कराया गया था. इस दौरान कई इलाकों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी.
नौ अप्रैल को हुए चुनाव में कुल 7.12 फ़ीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था. जम्मू -कश्मीर के दो संसदीय क्षेत्रों में उप-चुनाव हो रहे हैं.
श्रीनगर के संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 12,5000 है. यहां नौ अप्रैल को मतदान के लिये 1500 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गये थे. बड़गाम के जिन इलाकों में आज मतदान हो रहा है वहां अलगावादियों ने बंद का आह्वान किया है और लोगों से मतदान का बहिष्कार करने की अपील की है.
बड़गाम हिंसा के बाद अब भी तनाव है.
विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस ने दोबारा चुनाव कराने से पहले प्रमुख चुनाव अधिकारी और चुनाव आयोग को लिखित रूप में बताया है कि श्रीनगर क्षेत्र के बडगाम में उन्हें कई बातों का सख्त डर है.
बडगाम में नौ अप्रैल को हिंसा के बाद दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग क्षेत्र में मतदान को 25 मई तक टाल दिया गया. वहां 12 अप्रैल को मतदान होना था.
श्रीनगर चुनावी क्षेत्र में कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं जिन में मुख्य मक़ाबला नेशनल कांफ्रेंस के डॉक्टर फ़ारूक़ अब्दुल्लाह और पीडीपी के नज़ीर अहमद खान के बीच है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)