राजौरी गार्डन उपचुनाव में बीजेपी जीती, तीसरे नंबर पर रही आप

बीजेपी

इमेज स्रोत, Twitter Amit Shah

दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव को बीजेपी ने जीत लिया है.

यह दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए झटका है. इससे पहले केजरीवाल को गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा था.

पंजाब और गोवा में हार के बाद केजरीवाल ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी.

राजौरी गार्डन से शिरोमणी अकाली दल-भाजपा के प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस को 14652 मतों से हरा दिया. चुनाव जीतने के बाद सिरसा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल की राजनीति को समझ लिया है.

इमेज स्रोत, Twitter

दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी ए. मीनाक्षी चंदेला रहीं जबकि केजरीवाल की पार्टी तीसरे नंबर पर रही

राजौरी गार्डन सीट आप विधायक जरनैल सिंह के छोड़ने के बाद खाली हुई थी. सिंह ने पंजाब में लांबी से शिरोमणी अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने के लिए यह सीट छोड़ी थी.

इस रुझान पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जनरैल सिंह के इस्तीफ़े से लोगों में ग़ुस्सा था. उन्होंने कहा कि पार्टी ने लोगों को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

जरनैल सिंह को लांबी से हार का सामना करना पड़ा था. वह अपनी ज़मानत भी नहीं बचा पाए थे. 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस सीट से जरनैल सिंह 54,916 मतों से जीते थे.

इमेज स्रोत, Twitter

इस उपचुनाव के नतीजे को 23 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव के संकेत के रूप में पेश किया जा रहा है.

राजौरी गार्डन के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में 9 और उपचुनाव हुए हैं. ज़्यादातर उपचुनावों के नतीजे आ गए हैं.

कर्नाटक में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. एक पर कांग्रेस जीत गई है और दूसरी पर आगे चल रही है. कुल 10 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी 4 जीतने के करीब है.

इमेज स्रोत, Twitter

मध्य प्रदेश में भी दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. यहां बांधवगढ़ में बीजेपी जीत गई है और अटेल से भी आगेल चल रही है.

राजस्थान के धौलपुर से बीजेपी आगे चल रही है. पश्चिम बंगाल में एक सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है.

झारखंड के लिट्टीपारा विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा आगे चल रहा है. असम से भी बीजेपी के लिए अच्छी ख़बर है. धीमाजी सीट को बीजेपी ने कांग्रेस को 9285 मतों से हरा दिया. हिमाचल प्रदेश के भोरांज विधानसभा क्षेत्र पर उपचुनाव बीजेपी ने जीत लिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)