श्रीनगर उपचुनाव: 38 बूथों में दो फ़ीसदी वोटिंग
- माजिद जहांगीर
- बीबीसी हिंदी के लिए श्रीनगर से

इमेज स्रोत, AFP
भारत प्रशासित कश्मीर में श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव में 38 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग कराई गई जिसमें सिर्फ़ दो फ़ीसदी वोटिंग हुई है.
अधिकारियों ने ये जानकारी दी है.
रविवार को वोटिंग के दौरान भारी हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद 38 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराया गया रविवार को करीब आठ फ़ीसदी मतदान हुआ था.
उपचुनाव के नतीजे 15 अप्रैल को आएंगे.
इमेज स्रोत, AFP
अधिकारियों के मुताबिक मतदान के दौरान बड़गाम ज़िले के सोईबाग़ इलाके में पत्थरबाज़ी के अलावा बाकी कोई हिंसक घटना सामने नहीं आई है.
सोईबाग़ में मतदान केंद्र पर पत्थरबाज़ों ने पत्थर फेंके लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ दिया.
अधिकारियों ने बताया कि बीरवाह के बद्रां इलाके में नेशनल कांग्रेस और पीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच कुछ झड़पें हुई हैं.
रविवार को अलगाववादियों के बहिष्कार की अपील के बीच श्रीनगर, बड़गाम और गांदेरबल में ज़बरदस्त पत्थरबाज़ी की गई और पोलिंग स्टेशन को आग लगा दी गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)