कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा उपचुनाव रद्द
भारत प्रशासित कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा सीट पर 25 मई को होने वाले चुनाव को फ़िलहाल रद्द कर दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चुनाव आयोग ने कहा है कि सभी राजनीतिक दलों की ओर से इसे टालने की अपील की गई थी.
श्रीनगर उपचुनाव: 38 बूथों में दो फ़ीसदी वोटिंग
श्रीनगर उपचुनाव में 6.5 फ़ीसदी वोटिंग, 8 की मौत
पहले यहां 12 अप्रैल को चुनाव होने वाले थे लेकिन नौ अप्रैल को श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारी हिंसा और बहुत कम मतदान के बाद से इसे टाल दिया गया था.
फैसले कीपांच वजहें
- इस संसदीय क्षेत्र में अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम आते हैं, जो सबसे अधिक हिंसा वाले इलाक़े हैं.
- आयोग ने पत्थरबाज़ी और विरोध प्रदर्शन की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा है कि घाटी में स्थिति ठीक नहीं है और जब अनुकूल स्थिति होगी तो चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
- आयोग ने चुनाव कराए जाने के लिए 70 हज़ार सुरक्षाबलों को मांग की थी लेकिन भारतीय सेना ने कहा था कि वो केवल 30 हज़ार जवानों को ही तैनात कर सकती है.
- सर्दियां ख़त्म होने के साथ दक्षिण कश्मीर में हिंसा बढ़ी है. पिछले हफ्ते चरमपंथी हमले में सेना के दो अफ़सर मारे गए, जबकि बीते सोमवार को चरमपंथियों ने एक कैश वैन पर हमला कर बैंक के दो सुरक्षाकर्मियों और पांच पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी.
- नौ अप्रैल को श्रीनगर उनपुचनाव के बाद घाटी में स्थिति बहुत तनावपूर्ण है और यहां कई दिनों तक इंटरनेट पर पाबंदी रही और स्कूल कॉलेज बंद रहे.
आयोग ने अक्तबूर 2017 तक उप चुनाव कराए जाने की उम्मीद जताई है. यह सीट महबूबा मुफ़्ती के इस्तीफ़े के बाद ख़ाली हुई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)