एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय के घर सीबीआई के छापे

इमेज स्रोत, Twitter
केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई ने सोमवार सुबह दिल्ली और देहरादून में एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय के घरों पर छापे मारे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ये छापे एक निजी बैंक को कथित नुकसान पहुंचाने के मामले में मारे गए हैं.
सीबीआई के सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने कहा है कि सीबीआई ने प्रणय रॉय, उनकी पत्नी राधिका और आरआरपीआर होल्डिंग्ज़ पर आईसीआईसीआई बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.
देहरादून और दिल्ली में चार जगहों पर सीबीआई ने छापे मारे हैं.
इमेज स्रोत, NDTV TWITTER
वहीं एनडीटीवी ने एक बयान जारी कर परेशान किए जाने का आरोप लगाया गया है.
इस बयान में कहा गया है, ''भारत में अभिव्यक्ति की आज़ादी और लोकतंत्र को कमज़ोर करने की कोशिश के सामने हम नहीं झुकेंगे.''
पिछले साल एनडीटीवी के हिंदी चैनल एनडीटीवी इंडिया पर लगाए गए एक दिन के बैन पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने रोक लगा दी थी.
एनडीटीवी ने बैन पर रोक लगाए जाने की ख़बर छापी थी और इस बैन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)