'पोते की चाह' में जला दिया पोती का गुप्तांग

सिरसा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

4 साल की बच्ची के गुप्तांग को चिमटे से जलाया

हरियाणा के सिरसा ज़िले में डींग शहर के मौजूखेड़ा गांव में एक 55 वर्षीय महिला ने घर में बेटा न होने की वजह से अपनी 4 साल की पोती का गुप्तांग जला दिया.

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

इस घटना के संबंध में डींग शहर के एसएचओ जांगीर सिंह ने बीबीसी को फ़ोन पर बताया कि बाल संरक्षण समिति के जरिए यह मामला पुलिस के सामने आया.

3 बहनों में सबसे छोटी है पीड़ित बच्ची

जांगीर सिंह के अनुसार जांच करने पर पता चला कि बच्ची की 12 और 7 साल की दो बड़ी बहनें भी हैं. करीब 10 दिन पहले जब यह बच्ची अपनी दादी के सामने खेल रही थी. तब गुस्से में आरोपी महिला ने गरम चिमटे से उसके गुप्तांग जला दिए.

घटना के बारे में सूचना मिलने पर स्थानीय बाल संरक्षण समिति ने बच्ची को बचाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक बच्ची के पिता मजदूरी करते हैं. फिलहाल नजदीकी अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)