प्रेस रिव्यू- 'सताए' जा रहे पति भी कर सकेंगे सरकार से शिकायत!

इमेज स्रोत, Thinkstock
इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख ललिता कुमारमंगलम को पत्र लिखकर कहा है कि कई पुरुष उनके ख़िलाफ़ 'ग़लत शिकायतों की शिकायत' करते हैं.
उन्होंने अपनी चिट्ठी में दो सप्ताह के अंदर ऐसे पुरुषों के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की शिकायत के ऑनलाइन सिस्टम पर एक अलग विंडो बनाने को कहा है.
मेनका गांधी ने अपने पत्र में लिखा है, "मेरे पास कई पुरुषों की शिकायतें आती हैं कि उन्हें ग़लत तरीके से घरेलू हिंसा, दहेज, रेप आदि मामलों में फंसाया जाता है. मेरी चिंता ये है कि पिछले कुछ महीनों में इस तरह की आवाज़ उठाने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है."
उन्होंने ये भी लिखा है, "इससे ऐसा भी हो सकता है कि पुरुष शोषण के हर मामले को ग़लत शिकायत के तौर पर पेश करने की कोशिश करें लेकिन हमें सच्चाई जानने के लिए ये परीक्षण करके देखना होगा."

इमेज स्रोत, Getty Images
द हिंदू ने लिखा है कि रिपोर्टों के मुताबिक अल-क़ायदा ने भारत प्रशासित कश्मीर में अपनी पहली शाखा स्थापित करने का एलान किया है.
जम्मू और कश्मीर पुलिस का चरमपंथ रोधी सेल अल-क़ायदा से संबंधित लिखित और प्रोपगैंडा सामग्री की जांच कर रहा है. इसमें ज़ाकिर मूसा को नई कश्मीरी शाखा का कमांडर बताया गया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने द हिंदू को बताया कि ये सेल मूसा पर नज़र रख रहा है, जिसका नाम मई में अल-क़ायदा के ऩजदीकी एक अरबी प्रकाशन में पहले सामने आया था.
अधिकारी ने कहा, "मूसा के समूह की गतिविधियों और सीमा पार संपर्क पर नज़र रखी जा रही है."वहीं 'द हिंदू' ने गार्डियन अख़बार के हवाले लिखा है कि अल-क़ायदा ने आधिकारिक तौर पर कश्मीर आधारित 'अंसार ग़ज़वत उल हिंद' नाम के चरमपंथी संगठन की स्थापना की घोषणा की है जिसमें मूसा को प्रमुख बताया गया है.

इमेज स्रोत, AFP
हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दहेज उत्पीड़न के मामलों की जांच के लिए हर ज़िले में परिवार कल्याण कमिटी बनाई जाए और गिरफ़्तारी से पहले ये कमिटी दहेज उत्पीड़न की जांच करे.
भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए का महिलाओं की तरफ़ से पतियों को परेशान करने के लिए दुरुपयोग करने को लेकर आलोचना होती रही है.
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस ए के गोयल और यू यू ललित ने कहा कि पुलिस दहेज उत्पीड़न के मामले में सीधे गिरफ़्तारी नहीं कर सकती है और इसमें नागरिक समूहों की निगरानी ज़रूरी है ताकि क्रूरता कर रहे पतियों और उनके रिश्तेदारों को सज़ा देने का सराहनीय लक्ष्य हासिल किया जा सके.
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के 2012 के डेटा के हवाले से बेंच ने कहा कि गिरफ़्तारी में एक चौथाई महिलाओं की गिरफ्तारी होती है, और 93.6 फ़ीसदी मामलों में एफ़आईआर हो जाती है लेकिन सज़ा सिर्फ़ 14.4 प्रतिशत मामलों में होती है.

इमेज स्रोत, LINTAO ZHANG/POOL/GETTY IMAGES
एनएसए अजीत डोभाल और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बीजिंग में एक मुलाकात के दौरान, तस्वीर 9 सितंबर, 2014 की है
इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की मुलाकात से एक दिन पहले भारत के एनएसए अजित डोभाल ने चीन के स्टेट काउंसिलर यांग जाए च से मुलाकात की.
बीजिंग के मुताबिक इसमें कई गंभीर मुद्दों और क्षेत्रीय मुद्दों पर बात हुई.

इमेज स्रोत, Getty Images
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि कांग्रेस के विधायकों बलवंतसिंह राजपूत, तेजश्री पटेल और पीआई पटेल ने इस्तीफ़ा दे दिया है.
बलवंतसिंह राजपूत को बीजेपी ने राज्यसभा के लिए तीसरा उम्मीवार बनाया है.
इन तीनों नेताओं ने गुरुवार शाम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया.
इससे पहले गुजरात से बीजेपी ने अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)