प्रेस रिव्यू: अगले तीन दिन तक बरस सकते हैं आफ़त के बादल

बुधवार को दिल्ली से छपने वाले लगभग तमाम अख़बारों ने मुंबई की भयंकर बारिश की ख़बर को पहले पन्ने की सुर्खियों में रखा है.
अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया लिखता है, पिछले बारह सालों में मुंबई ने सबसे भीषण बरसात देखी है. मंगलवार की बारिश में शहर तालाब की तरह दिखने लगा. रेल सेवाएं बाधित रहीं, गाड़ियां जहां-तहां फंसी रहीं और शहर के निचले इलाके पानी में डूबे रहे. इस बारिश ने चार लोगों की जान ली. मंगलवार को तड़के शुरू हुई बारिश ने दोपहर होते-होते शहर की ज़िंदगी को पटरी से उतार दिया.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़ मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं.
'अजनबियों के लिए मुंबईकरों ने खोले अपने घर और दिल'
'मुंबई की तकलीफ़ सत्ता में बैठे लोगों की नाकामी'
गोरखपुर में फिर बच्चों की मौत
हाल में ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने से हुई बच्चों की मौतों के कारण चर्चा में आए गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में बीते 48 घंटों में 36 बच्चों की मौत हो गई है. ये ख़बर छपी है 'जनसत्ता' के पहले पन्ने पर.
अख़बार का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पीके शुक्ल ने इन मौतों की पुष्टि की है और कहा है कि जापानी इंसेफलाइटिस के कारण 27 और 28 अगस्त को केवल सात बच्चों की मौत हुई है जबकि बाकी बच्चों की मौत दूसरी बीमारियों के कारण हुई है.
अख़बार ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से लिखा है कि फिलहाल अस्पताल में बड़ी संख्या में बीमार बच्चे भर्ती हैं. साथ ही बच्चों के तीमारदार अस्पताल के परिसर में चारों तरफ यानी गलियारों और वार्ड के बाहर देखे जा सकते हैं.
गोरखपुर त्रासदी: पिता ने आरुषि को तिल-तिल मरते देखा
गोरखपुर: अस्पताल में 30 बच्चों की मौत
डेरा का वारिस
गुरमीत राम रहीम का उत्तराधिकारी कौन- यह ख़बर 'द स्टेट्समैन' के पहले पन्ने पर है. अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि गुरमीत राम रहीम की मां और पत्नी चाहती हैं कि उनका बेटा जसमीत अगले डेरा प्रमुख बनें.
अगले डेरा प्रमुख के लिए राम रहीम की गोद ली बेटी और डेरा की मौजूदा चेयरपर्सन विपस्सना इंसां का नाम भी सुनने को मिल रहा है. राम रहीम के करीब रहने वाली उनकी गोद ली बेटी हनीप्रीत इंसां का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.
अख़बार के अनुसार राम रहीम के साथ हनीप्रीत इंसां के संबंध कितने मज़बूत हैं उसका अंदाज़ा इसी बात से हो जाता है कि मामले में फैसला दिए जाने के दौरान वो राम रहीम के साथ पंचकुला में सीबीआई की विशेष अदालत में मौजूद थीं.
राम रहीम 'कैदी नं. 8647' की जेल में दिनचर्या क्या
गुरमीत राम रहीम बाबा से बलात्कारी कैसे बने
नायडू के आरोप
'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी एक ख़बर के अनुसार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने विपक्षी नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी की तुलना डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से की है.
ख़बर के अनुसार पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "डेरा बाबा एक अच्छा संगठन चला रहे थे, लेकिन उन्होंने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया और महिलाओं की उन पर जो आस्था था उसे तोड़ा."
उन्होंने कहा, "वहां डेरा बाबा हैं. हमारे यहां वह जगन बाबा हैं. वह भी विध्वंसक और आपराधिक मानसिकता वाले हैं. वो भी राम रहीम की तरह ही अपनी ताकत का ग़लत इस्तेमाल कर रहे हैं और आंध्र प्रदेश के भीतर तनाव का माहौल पैदा कर रहे हैं."
चंद्रबाबू नायडू फिर से भाजपा के साथ
तेलंगाना ने आंध्र प्रदेश को कहा 'नकलची'
शादी में बलात्कार
'हिंदुस्तान टाइम्स' में छपी एक ख़बर के अनुसार केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा है कि वैवाहिक बलात्कार यानी मैरिटल रेप को दंडनीय अपराध नहीं बनाया जा सकता. केंद्र सरकार का कहना है कि ये विवाह जैसे इंस्टीट्यूशन के लिए ख़तरनाक साबित होगा क्योंकि ये पतियों को प्रताड़ित करने का आसान ज़रिया बन सकता है.
मैरिटल रेप को अपराध बनाने की की मांग वाली याचिकाओं के जवाब में दाखिल एक हलफनामे में केंद्र ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न उच्च न्यायालयों ने पहले भी आईपीसी की धारा 498ए के ग़लत इस्तेमाल के बारे में कहा है जिसके तहत महिला को प्रताड़ित करने के लिए पति को सज़ा देने का प्रावधान है.
हालांकि महिला अधिकारों के लिए काम करने वालों का कहना है कि ये एक तरह का यौन अपराध है और अपने ही घरों में महिलाओं को इससे जूझना पड़ता है.
'मैरिटल रेप' पर क़ानून तो है पर मुश्किल है राह
'मेरे पति ने मेरे साथ बलात्कार किया'
सरकार की नीति
'दैनिक जागरण' में छपी एक ख़बर के अनुसार हिंसा या सांप्रदायिक दंगों के दौरान क्षतिग्रस्त हुए धर्मस्थलों की मरम्मत और पुननिर्माण करने का सारा खर्च उठाने के लिए सरकार को बाध्य नहीं किया जा सकता.
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में गुजरात सरकार के पक्ष में फैसला देते हुए क्षतिग्रस्त मकानों और दुकानों की तरह धार्मिक स्थलों की मरम्मत के लिए 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि देने की सरकार की नीति को तर्कसंगत ठहराया.
इससे पहले गुजरात सरकार ने 2002 के दंगों में क्षतिग्रस्त हुए धार्मिक स्थलों की मरम्मत कराने के हाई कोर्ट के आदेश को निरस्त कर दिया था.
क्या गुजरात दंगे के हिंदू पीड़ित उपेक्षित हैं?
‘मोदी भूलने नहीं देते कि वो दरअसल कौन हैं’
बच्चों का ऑपरेशन
'दैनिक भास्कर' में छपी एक ख़बर के अनुसार देश में पहली बार सिर से जुड़े दो बच्चों को अलग करने के लिए ऑपरेशन हो रहा है.
दिल्ली में एम्स में डॉक्टरों ने ओडिशा के कंधमाल जिले के जगन्नाथ और बलराम को अलग करने के लिए पहले चरण का सफल ऑपरेशन किया.
अख़बार के अनुसार 20 डॉक्टरों करीब 24 घंटे तक ऑपरेशन किया जिसमें अभी 25 फीसदी तक ही ऑपरेशन हो पाया है.
दोनों बच्चों को चार महीनों तक अस्पताल में ही रखा जाएगा और तीन हमीने में उनकी तीन और सर्जरी की जाएगी. इस सर्जरी के लिए जापान से विशेषज्ञ बुलाए गए हैं.
एम्स के डॉक्टर क्यों सीख रहे हैं कराटे?
इंटरनेट की लत का इलाज होगा एम्स में
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)