इंदिरा गांधी की कुछ अनदेखी तस्वीरें
इंदिरा आज होतीं तो 101 साल की होतीं. देखिए उनकी कुछ विलक्षण तस्वीरें. प्रस्तुति गुरप्रीत सैनी.

इमेज स्रोत, Indira Gandhi Memorial Trust, Archive
19 नवंबर 1917 को आनंद भवन किलकारियों से गूंज उठा. बेटी का नाम रखा गया इंदिरा प्रियदर्शिनी
इमेज स्रोत, Indira Gandhi Memorial Trust, Archive
परिवार के कुछ सदस्य लड़की के जन्म से निराश थे, लेकिन उनके पिता जवाहरलाल नेहरू गर्वित थे
इमेज स्रोत, Indira Gandhi Memorial Trust, Archive
भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ युवा इंदिरा
इमेज स्रोत, Indira Gandhi Memorial Trust, Archive
26 मार्च 1942 को इंदिरा ने फिरोज गांधी से इलाहाबाद में शादी कर ली
इमेज स्रोत, Indira Gandhi Memorial Trust, Archive
ये फ़ोटो इंदिरा गांधी के हनीमून की है. वो फिरोज़ गांधी के साथ कश्मीर घूमने गई थीं
इमेज स्रोत, Indira Gandhi Memorial Trust, Archive
1959-60 में इंदिरा गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनीं
इमेज स्रोत, Indira Gandhi Memorial Trust, Archive
18 मार्च,1971 को तत्कालीन राष्ट्रपति वीवी गिरी ने इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई
इमेज स्रोत, Indira Gandhi Memorial Trust, Archive
संजय, राजीव, मेनका, सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी के साथ एक फ़ैमिली फोटो
इमेज स्रोत, Indira Gandhi Memorial Trust, Archive
बालक राहुल और प्रियंका गांधी के साथ दादी इंदिरा गांधी की एक दुर्लभ तस्वीर
इमेज स्रोत, Indira Gandhi Memorial Trust, Archive
जनवरी 1969 को लंदन में क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय के साथ
इमेज स्रोत, Indira Gandhi Memorial Trust, Archive
शिमला में जुलाई 1972 के दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़ुल्फिकार-अली-भुट्टो के साथ
इमेज स्रोत, Getty Images
तीज के त्योहार पर झूला झूलती इंदिरा गांधी.
इमेज स्रोत, Indira Gandhi Memorial Trust, Archive
दफ्तर से अपने निवास 1, सफ़दरजंग रोड जाती पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी. ये वही जगह है जहां 31 अक्टूबर 1984 को दो अंगरक्षकों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी
इमेज स्रोत, Indira Gandhi Memorial Trust, Archive
तीन मूर्ति में रखे इंदिरा गांधी के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने भीड़ उमड़ी
इमेज स्रोत, Getty Images
तीन नवंबर 1984 को इंदिरा गांधी का अंतिम संस्कार किया गया