महिला का आरोप, दहेज नहीं दिया तो पति ने किडनी 'चुरा' ली

इमेज स्रोत, Getty Images
सांकेतिक तस्वीर
पश्चिम बंगाल की एक महिला का कहना है कि उसके पति ने उसकी किडनी 'चुरा' ली है. महिला का नाम रीता सरकार है.
रीता का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज मांगा और जब दहेज नहीं मिला तो धोखे से उसकी किडनी ले ली. पुलिस ने महिला के पति और उसके भाई को गिरफ़्तार कर लिया है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक तकरीबन दो साल पहले रीता के पेट में दर्द हुआ था और तब उसके पति ने अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराया था.
इमेज स्रोत, Getty Images
सांकेतिक तस्वीर
इसके बाद साल 2017 में रीता के दो मेडिकल टेस्ट हुए जिसमें पता चला कि उसकी एक किडनी ग़ायब है. रीता का कहना है कि वो पिछले कई सालों से दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा झेल रही है.
उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया, "मेरे पति मुझे कोलकाता के एक नर्सिंग में लेकर गए थे. वहां मेडिकल स्टाफ़ ने मुझसे कहा कि वो सर्जरी करके मेरी अपेंडिक्स निकालेंगे. मेरे पति ने मुझसे कहा था कि मैं इस सर्जरी के बारे में किसी से न बताऊं. "
कुछ महीने बाद रीता की तबीयत ख़राब हुई तो परिवार के लोग उसे डॉक्टर के पास ले गए. वहां टेस्ट होने के बाद पता चला कि किडनी ग़ायब थी. दोबारा एक मेडिकल टेस्ट हुआ और उसमें भी यही रिपोर्ट आई.
रीता ने कहा, "इन सबके बाद मुझे समझ में आया कि मेरे पति ने सबसे सर्जरी वाली बात क्यों छिपाई. हम दहेज नहीं दे पाए इसलिए उसने मेरी किडनी बेच दी."
इमेज स्रोत, Getty Images
सांकेतिक तस्वीर
पुलिस इंस्पेक्टर उदयशंकर घोष ने 'द टेलीग्राफ़' अख़बार को बताया कि उन्हें शक़ है कि रीता का पति किसी किडनी रैकेट में शामिल है.
उन्होंने बताया कि महिला के पति समेत तीन लोगों पर हत्या की क़ोशिश और टॉर्चर का मामला दर्ज किया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमेंफ़ेसबुकऔर ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)