सरदार पटेल के बारे में क्या जानने चाहते हैं आप?

इमेज स्रोत, Photo Division
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में संसद में कहा कि अगर जवाहरलाल नेहरू की जगह सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते, तो पूरा कश्मीर भारत का होता.
पलटवार करते हुए कांग्रेस ने नेहरू की उपलब्धियां गिनाईं और बताया कि उनकी वजह से देश को क्या-क्या मिला है.
सोशल मीडिया पर ये बयान काफ़ी वायरल हुआ और इसके बाद 'नेहरू बनाम सरदार' को लेकर भी चर्चा शुरू हुई.
इससे पहले भी मोदी कई बार कांग्रेस पर सरदार को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाते रहे हैं.
लेकिन सच्चाई क्या है? क्या वाक़ई नेहरू और सरदार पटेल के बीच में प्रतिस्पर्धा रही? या फिर सरदार और नेहरू, एक ही टीम में काम करने वाले दो धमाकेदार नेता थे, जो साथ मिलकर काम करते थे? इन सभी सवालों के तथ्यात्मक जवाब मिलने ज़रूरी हैं.
आप नीचे दिए गए बॉक्स में लिखिए सवाल और विशेषज्ञों से बात करने के बाद हम देंगे उनके जवाब.