प्रेस रिव्यू: श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से भारत भेजने में मदद करने वाला अशरफ़ कौन?

इमेज स्रोत, Getty Images
आज सारे अख़बार श्रीदेवी के अंतिम संस्कार से जुड़ी ख़बरों से अटे पड़े है. सभी अख़बारों ने उनकी अंतिम यात्रा की तस्वीरें लगाई हैं.
अमर उजाला ने हेडलाइन दी है - 'हर आँख नम, हर कोई ग़मज़दा...' श्रीदेवी से जुड़ी एक दिलचस्प ख़बर दैनिक जागरण में भी छपी है.
इमेज स्रोत, TWITTER
दैनिक जागरण ख़बर के मुताबिक श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत भेजने में अशरफ़ नाम के एक भारतीय की अहम भूमिका रही है.
इमेज स्रोत, Getty Images
अशरफ़ का नाम दुबई पुलिस की तरफ़ से जारी किए गए उस लेप लगानेवाले दस्तावेज़ में था जिससे पता चला कि श्रीदेवी की मौत डूबने से हुई है.
ये अशरफ़ शेरी थमारासेरी केरल के निवासी हैं. अशरफ़ कर्ज़े में डूबे मज़ूदरों से लेकर अमीरों तक के 4700 शवों को दुनिया के 38 देशों में भेज चुके हैं.
अशरफ़ कहते हैं उन्हें इस काम से बड़ा सुकून मिलता है.
इमेज स्रोत, Getty Images
राफ़ेल की असली क़ीमत?
द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से पहले पन्ने पर ख़बर छापी है कि राफ़ेल विमान की मौजूदा क़ीमत, उसकी साल 2007 की क़ीमत से कम है.
फ़्रांस से ख़रीदे जा रहे राफ़ेल फ़ाइटर विमानों की कीमत को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीख़ी बयानबाज़ी होती रही है.
अख़बार को सूत्रों ने बताया कि विपक्ष जो कीमत बताता है वो साल 2007 की है जब एक यूरो की वैल्यू 66.60 रुपये थी.और इसमें कोई अन्य हथियार भी शामिल नहीं थे.
इमेज स्रोत, Reuters
चिंदबरम के पुत्र जेल में
दूसरी ख़बर जो हर अख़बार के पहले पन्ने पर है, वो पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम के बेटे कार्ति की गिरफ़्तारी की है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ सीबीआई का आरोप है उन्होंने एक मीडिया कंपनी से रिश्वत ली.
कार्ति ने दिल्ली की एक अदालत में पेशी के लिए जाते वक्त अपनी गिरफ़्तारी को बदले की भावना से की गई सियासी कार्रवाई क़रार दिया है.
इमेज स्रोत, Getty Images
अटवाल पर विवाद
द ट्रिब्यून ने ख़बर छापी है कि सज़ायाफ़्ता सिख चरमपंथी जसपाल अटवाल को कनाडा के प्रधानमंत्री के भारत दौरे के दौरान, डिनर पर बुलाने वाले कनाडाई सांसद रणदीप सराई ने लिबरल पार्टी के एक अहम पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
सराई ने अटवाल को दिल्ली में कनाडा के हाई कमिश्नर के यहां डिनर पार्टी में आमंत्रित किया था.
लेकिन जैसे ही उच्चायोग के अधिकारियों ने अटवाल का नाम देखा, उनका निमंत्रण वापस ले लिया गया.
अख़बार लिखता है भारत से कनाडा लौटने पर जस्टिन ट्रूडो को संसद में इस दौरे से जुड़े कई कड़े सवालों का जवाब देना पड़ा.
इमेज स्रोत, Getty Images
सत्यपाल सिंह फिर बोले
अमर उजाला लिखता है कि डार्विन की थ्योरी को ग़लत बताने वाले मंत्री सत्यपाल सिंह ने एक बार फिर कहा है कि दुनिया डार्विन नहीं बल्कि आर्यभट्ट की ज़ीरो और रामानुजम की नंबर थ्योरी को सलाम करती है.
अखबार के मुताबिक सत्यापाल सिंह ने एक समारोह में कहा, "मैं बचपन से ही साइंस का छात्र हूं, इसलिए आज भी अपनी बात पर कायम हूं."
सत्यपाल ने औरंगाबाद में ऑल इंडिया वैदिक सम्मेलन में कहा था कि डार्विन का विकास का सिंद्धात ग़लत है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)