तस्वीरों मेंः हफ्ते भर की हलचल कैमरों में क़ैद
देखिए अन्ना के आंदोलन से लेकर देश में बढ़ती गर्मी और कई त्योहारों के रंग समेटती तस्वीरें.

इमेज स्रोत, Getty Images
गुजरात के अहमदाबाद के एक चिड़ियाघर में गर्मी से राहत पाने के लिए पानी में बैठा एक बाघ
इमेज स्रोत, kalpit bhachech
अहमदाबाद में बरगद के एक पेड़ को कटने से बचाने के लिए आम नागरिक नगर निगम के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करते हुए
इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली के रामलीला मैदान में जनलोकपाल बिल की मांग को लेकर समाजसेवी अन्ना हज़ारे अनशन पर बैठे थे. अनशन के सातवें दिन उन्होंने अपना अनशन तोड़ा.
इमेज स्रोत, Shrikant bangale
अन्ना हज़ारे के अनशन में कई किसान संगठनों ने भी हिस्सा लिया था. इसके लिए देश के कई हिस्सों से किसान दिल्ली पहुंचे थे.
इमेज स्रोत, MONEY SHARMA/AFP/Getty Images
भारत की राजधानी दिल्ली में चल रहे सीलिंग अभियान के ख़िलाफ़ गले में सीलिंग युक्त तालों को लटकाकर प्रदर्शन करते एक व्यापारी
इमेज स्रोत, Swati patil
महाराष्ट्र में शनिवार को ज्योतिबा मेला का आयोजन किया गया, इस मेले में लोग इकट्ठा होकर देवी ज्योतिबा की आराधना करते हैं.
इमेज स्रोत, NARINDER NANU/AFP/Getty Images
पंजाब के शहर अमृतसर में रामनवमी के मौके पर एक भक्त ने हिंदू देवी काली का रूप धारण किया है.
इमेज स्रोत, NARINDER NANU/AFP/Getty Images
पंजाब के अमृतसर में गुड फ्राइडे के दिन लकड़ी से बने क्रॉस लेकर चलतीं कुछ इसाई महिलाएं.
इमेज स्रोत, Getty Images
चेन्नई में एक हिंदू देवता कपलीश्वर की मूर्ति को फूलों से सजाकर उनकी शोभा यात्रा निकाली गई, इस यात्रा में शामिल भक्त शंख और अन्य वाद्य यंत्र बजाते हुए चल रहे हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
जर्मनी के राष्ट्रपति फ़्रैंक वॉल्टर स्टेनमेयर ने चेन्नई स्थित कंपनी डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल का दौरा किया, इस दौरान एक कर्मचारी से बात करते जर्मनी के राष्ट्रपति. ये कंपनी ट्रक बनाती है.
इमेज स्रोत, ARUN SANKAR/AFP/Getty Images
इसरो ने इस सप्ताह श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से जीसैट-6ए नामक सैटलाइट का सफल प्रक्षेपण किया. ईसरो का कहना है कि ये पहले छोड़े गए जीसैट-6 सैटलाइट की तरह का ही है और मोबाइल कम्यूनिकेशन के लिहाज़ से बेहद ज़रूरी है.
इमेज स्रोत, NOAH SEELAM/AFP/Getty Images
हैदराबाद में महावीर जयंति के मौके पर श्री महावीर जैन मंदिर में सेल्फी लेती कुछ युवतियां.