राजस्थान : पाली में सांप्रदायिक हिंसा, 5 घायल
- नारायण बारेठ
- जयपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

इमेज स्रोत, Manish Rajpurohit
राजस्थान में पाली ज़िले के जैतारण क्षेत्र में शनिवार को हनुमान जयंती शोभा यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई. इस हिंसा में अब तक पांच लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है.
इस दौरान कुछ दुकानों में आग लगा दी गई और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया.
पुलिस के मुताबिक जैतारण कस्बे में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव को देखते हुए कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कुछ लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है. पुलिस ने गिरफ़्तार लोगों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी है.
पाली के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने हिंसा में पांच लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.
उन्होंने बीबीसी संवाददाता मानसी दाश को बताया, "दो पक्षों- हिंदू और मुसलमान समुदाय के लोगों के बीच हिंसा हुई है".
इमेज स्रोत, Manish Rajpurohit
जोधपुर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया ने बताया, "जैतारण कस्बे में शनिवार दोपहर बाद हनुमान जयंती शोभायात्रा निकाली जा रही थी. जब शोभायात्रा मुख्य बाज़ार से गुजर रही थी तभी कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद हिंसा शुरू हो गई."
उन्होंने बताया, "इलाके में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है और अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है."
घुमरिया ने ये भी बताया कि शोभायात्रा के पहले पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों के साथ बातचीत भी की थी.
वहीं, राज्य के गृह मंत्री ग़ुलाब चंद कटारिया ने बीबीसी को बताया कि कुछ हिंसक घटनाओं के बाद जैतारण में कर्फ्यू लगाया गया है.
उन्होंने बताया, "शनिवार को जैतारण में एक शोभा यात्रा के दौरान आगज़नी और तोड़-फोड़ हुई जिसके बाद तनाव को देखते हुए कर्फ्यू लगाना पड़ा है."
इमेज स्रोत, Manish Rajpurohit
जैतारण के रहने वाले सुनील प्रजापति ने फोन पर बताया, "हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकलने के दौरान पथराव हुआ और हिंसा भड़क गई. हिंसा में कुछ लोग घायल भी हुए है."
सुनील प्रजापति का कहना है कि जिस वक्त हिंसा हुई वो वहां मौजूद थे.
इमेज स्रोत, Manish Rajpurohit
चश्मदीदों ने बताया है कि इस दौरान दुकानों में आग लगाई गई और वाहनों के साथ तोड़-फोड़ की गई.
राजस्थान में शनिवार को अनेक स्थानों पर हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकाली गई.