जोधपुर की अदालत में सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
जोधपुर की अदालत ने दो चिंकारा (ब्लैक बक या काला हिरण) का शिकार करने के मामले में सलमान ख़ान को दोषी पाया है. इस मामले में जल्द ही उनकी सज़ा का ऐलान करने वाली है.
घटना साल 1998 में 26 सितंबर की है. इसके अलावा दो दिन बाद 28 सितंबर को सलमान पर घोड़ा फ़ार्म्स में एक और ब्लैक बक के शिकार का आरोप लगा.
इसी साल 2 अक्टूबर को बिश्नोई समुदाय ने सलमान ख़ान के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया और दस दिन बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया. ज़मानत मिली. और तब से ये मामला चला आ रहा है. 5 अप्रैल को उन्हें अदालत ने दोषी करार दे दिया.
इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
सलमान ख़ान के साथ फ़िल्म अभिनेता सैफ़ अली ख़ान और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, तब्बू, नीलम और दुष्यंत का भी इस मामले में नाम शामिल है.
अदालत ने सलमान ख़ान को दोषी क़रार दिया है और बाक़ी सभी को बरी कर दिया है.
इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
बुधवार को अभिनेत्री नीलम कोठारी अपने पति समीर सोनी के साथ जोधपुर पहुंची थीं
अभियोजन पक्ष के मुताबिक शिकार की ये घटना तब की है जब ये सभी लोग फ़िल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के लिए जोधपुर में रुके हुए थे.
इस मामले में अदालत ने 10 अप्रैल 2006 को सलमान खान को पांच साल की सजा और 25 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया था.
इमेज स्रोत, AFP/Getty Image
तब्बू
सलमान ख़ान के वकील उनके लिए तीन साल से कम की सज़ा की मांग कर रहे हैं जबकि सरकारी वकील ने उनके लिए छह साल की सज़ा की मांग की है.
सलमान ख़ान और बाक़ी फ़िल्मी सितारे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते रहे हैं.
इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
सैफ़ अली ख़ान
सलमान खुद पर लगे आरोपों से इनकार करते रहे हैं. सैफ़ अली खान ने शिकार के लिए सलमान को उकसाने के आरोपों से इनकार कर दिया.
अदालत के फ़ैसले से पहले सलमान ख़ान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने अदालत में कहा कि सलमान को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है.
वहीं अभियोजन पक्ष ने इस मामले में कुल 28 गवाह अदालत में पेश किए. अभियोजन पक्ष ने अदालत ने कहा कि ये फ़िल्मी सितारे निरीह वन्य प्राणियों के शिकार में शामिल थे.
इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
सोनाली बेंद्रे
इस मामले में सलमान ख़ान को जोधपुर सेंट्रल जेल में आठ दिन कैद में भी गुजारना पड़ा था.
इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
साल 2014 में सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंच रहे हैं सलमान ख़ान
इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
साल 2006 में जोधपुर कोर्ट से बाहर निकलते सलमान ख़ान