आज की पांच बड़ी ख़बरें: राहुल गांधी का आरोप, चीन के सामने झुकने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, @INC
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरों पर हमला बोला है.
उन्होंने अपने एक ट्वीट में आरोप लगाया, "हमारे प्रधानमंत्री के 'बिना एजेंडे' वाले चीन दौरों के पीछे जाहिर तौर पर एक 'चीनी एजेंडा होता' है, जिसका पता अब चल रहा है. भारत के इतिहास में इससे पहले कोई प्रधानमंत्री किसी विदेशी ताकत के सामने यूं नहीं झुका. यह बीजेपी का राष्ट्रवाद है, जो खुले तौर पर दिख रहा है."
राहुल ने यह ट्वीट न्यूज़ वेबसाइट 'द प्रिंट' की एक ख़बर को ट्वीट करते हुए कहा.
इमेज स्रोत, @jualoram
'माल्या की तरह स्मार्ट बनें आदिवासी'
केंद्रीय मंत्री जुआल ओरम ने आदिवासियों से विजय माल्या की तरह 'स्मार्ट' बनने को कहा है.
आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को कहा, "आप विजय माल्या को गाली देते हैं लेकिन विजय माल्या कौन हैं? वो एक स्मार्ट व्यक्ति हैं. उन्होंने कुछ बुद्धिमान लोगों को काम पर रखकर बैंकरों, नेताओं और सरकार...सबको प्रभावित कर डाला. आपको स्मार्ट बनने से कौन रोक रहा है? आपको सरकार को प्रभावित करने से कौन रोक रहा है? आपको बैंकरों को प्रभावित करने से कौन रोक रहा है?"
जुआल ओरम ने ये बातें हैदराबाद में आदिवासी उद्यमियों से बात करते हुए कहीं.
इमेज स्रोत, AFP
सिनेमा हॉल में ले जा सकेंगे बाहर का खाना
महाराष्ट्र में अब लोग मल्टिप्लेक्स और सिनेमा हॉल में बाहर का खाना ले जाएंगे. बॉ़म्बे हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने इसकी मंजूरी दी है.
नया नियम 1 अगस्त से लागू होगा. इसके अलावा मूवी थियेटर के बाहर बिकने वाली चीजों के दाम भी अब पहले के मुकाबले कम हो जाएंगे.
महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि वो मल्टिप्लेक्स के मालिकों के साथ जल्दी ही इस सिलसिले में बैठक करेगी.
इमेज स्रोत, BBC URDU
जेल पहुंचे नवाज़ और मरियम शरीफ़
भ्रष्टाचार के मामले में सज़ा सुनाए जाने के बाद वतन वापस लौटे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज़ को गिरफ्तार कर लिया गया.
नवाज़ शरीफ़ को रावलपिंडी की अडियाला जेल में रखा गया है, जबकि उनकी बेटी मरियम नवाज़ इस्लामाबाद के सिहाला रेस्ट हाउस में रहेंगी.
इस बीच लाहौर में शरीफ के समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पों की ख़बर है.
पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधी अदालत ने दोनों को पिछले हफ़्ते भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया था. अदालत ने नवाज़ शरीफ़ को 10 साल और मरियम को सात जेल की सज़ा सुनाई है.
इमेज स्रोत, SAMIRATMAJ MISHRA
'राम मंदिर के लिए ज़मीन हम दान करेंगे'
देश और दुनिया की बड़ी ख़बरें और उनका विश्लेषण करता समसामयिक विषयों का कार्यक्रम.
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर
समाप्त
केंद्रीय शिया वक़्फ बोर्ड ने कहा है कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा मुसलमानों को दी गई एक तिहाई ज़मीन राम मंदिर बनाने के लिए हिंदुओं को दान करना चाहता है.
बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि असल में अयोध्या की विवादित ज़मीन में मुसलमानों के शेयर का असल दावेदार वही है क्योंकि बाबरी मस्जिद मीर बाकी ने बनवाई थी, जो एक शिया थे.
बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से विवाद को सुलझाना चाहते हैं.
इस समय सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर भूमि विवाद पर जारी सुनवाई में मुस्लिम पक्षों की दलीलें चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान पहुंचते ही नवाज़ और मरियम गिरफ़्तार
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)