पांच बड़ी ख़बरें: ममता के गृहयुद्ध वाले बयान से चकित हैं अमित शाह

इमेज स्रोत, Getty Images
असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक-दूसरे की आलोचना की है.
राज्यसभा में अमित शाह के बांग्लादेशी घुसपैठिए वाले बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ था.
बाद में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अमित शाह ने ममता बनर्जी के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि एनआरसी के चलते गृहयुद्ध छिड़ सकता है और हिंसा हो सकती है.
अमित शाह ने कहा कि वे ममता बनर्जी को गृह युद्ध वाले बयान पर चकित हैं और ममता बनर्जी को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.
उन्होंने ये भी कहा कि एनआरसी पूरी तरह लागू किया जाएगा.
इमेज स्रोत, Getty Images
'गोहत्या आतंकवाद से बड़ा अपराध'
राजस्थान में रामगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ज्ञान देव आहुजा ने कहा है कि गोहत्या आतंकवाद से बड़ा अपराध है.
उन्होंने ये भी कहा है कि जब भी एक गाय को मारा जाता है, तो करोड़ों हिंदुओं की भावनाएँ आहत होती हैं.
पिछले दिनों राजस्थान के अलवर में गाय तस्करी के संदेह में रकबर ख़ान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
इमेज स्रोत, Reuters
मराठा आरक्षणः मुंबई में आज से जेल भरो आंदोलन
मराठा आरक्षण को लेकर मुंबई में आज से जेल भरो आंदोलन शुरू हो रहा है. इसे लेकर विरोध प्रदर्शन मुंबई के आज़ाद मैदान पर किया जाएगा.
मराठा क्रांति मोर्चा की अगुआई में यह आंदोलन किया जा रहा है. मराठा ओबीसी के तहत आरक्षण की मांग कर रहे हैं.
उनका कहना है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अगुआई वाली राज्य की भाजपा सरकार प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ दर्ज आपराधिक मामलों को वापस लेने में 'विफल' रही है और इसी के विरोध में वो सड़कों पर उतर रहे हैं.
आंदोलन के मद्देनज़र राज्य में सुरक्षा इंतजाम और सख्त कर दिए गए हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
शपथ ग्रहण में मोदी को आमंत्रित करने पर विचार कर रही पीटीआई
पाकिस्तान के संसदीय चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) प्रधानमंत्री पद के लिए अपने प्रमुख इमरान ख़ान के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रही है. पार्टी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
इमरान ख़ान की अगुवाई वाली पीटीआई 25 जुलाई को पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली के लिए हुए चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है.
लेकिन अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्याबल अब भी उसके पास नहीं है.
पीटीआई प्रमुख इमरान ख़ान ने कहा था कि वो 11 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
इमेज स्रोत, TWITTER @TheHockeyIndia
भारत महिला हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फ़ाइनल में
वंदना कटारिया के दो और लालरेमसियामी के एक गोल के दम पर भारत ने महिला विश्व कप हॉकी के प्लेऑफ़ मुकाबले में इटली को 3-0 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है.
भारतीय टीम पूल-बी में तीसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ़ में आई थी अब गुरुवार को क्वार्टर फ़ाइनल में भारत का सामना अपने ही पूल-बी की टीम आयरलैंड से होगा.
इस मैच में भारत को कुल छह पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से वो दो को गोल में बदल सकी.
बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.