आज की पांच बड़ी ख़बरें: केरल के बाढ़ प्रभावित इलाक़ों के दौरे पर पीएम मोदी

इमेज स्रोत, PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल में बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वेक्षण करेंगे. वो शुक्रवार देर शाम वहां पहुंच गए हैं.
केरल में 10 दिनों से लगातार हो रही बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 324 हो चुकी है.
केरल सरकार ने बताया कि राज्य के 14 में से 12 ज़िलों में रेडअलर्ट जारी किया गया है. बयान के अनुसार, "कासरगोड़ और तिरुवनंतपुरम ज़िलों में शुक्रवार को रेडअलर्ट हटा लिया गया था."
राहत कार्यों का अपडेट देते हुए मुख्यमंत्री पिनारई विजयन के कार्यालय ने ट्वीट किया कि राज्य भर के 2094 राहत शिविरों में 3,14,391 लोग सुरक्षित हैं.
केरल में जारी बारिश और बाढ़ के कारण बीमा नियामक इरडा ने सभी कंपनियों को विशेष शिविर स्थापित करने और बीमा दावों का तत्काल भुगतान करने को कहा.
उधर कई राज्यों ने केरल की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं.
इमेज स्रोत, TWITTER/BBC
इमरान ख़ान आज लेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ
क्रिकेटर से नेता बने इमरान ख़ान पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री निर्वाचित हो गए हैं. वो आज शपथ लेंगे.
शुक्रवार को नेशनल असेंबली ने उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया है.
नेशनल असेंबली में हुई वोटिंग में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ को 176 जबकि उनके विरोधी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ़ को केवल 96 वोट मिले.
इमेज स्रोत, AFP
वेनेज़ुएला में आर्थिक संकटः चार दिनों तक सभी बैंक बंद
वेनेज़ुएला में मुद्रा सुधार के लिए चार दिनों तक सभी बैंक बंद कर दिए गए हैं. इसकी वजह से कई बिजनेस बंद हो गए हैं.
इस सप्ताह की शुरुआत में पेट्रोल पंप और खाने-पीने की दुकानों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी क्योंकि आगामी सोमवार को ही नई मुद्रा बैंकों में आएगी.
वेनेजुएला में ज़्यादातर लोगों का मानना है कि इससे क़ीमतों में उछाल आएगा.
वहीं सरकार का कहना है कि मुद्रास्फ़ीति की दर को नियंत्रित करने के लिए ये क़दम उठाया जा रहा है.
इमेज स्रोत, PTI
आज से एशियाई खेलों की शुरुआत
आज 18वें एशियाई खेलों की शुरुआत हो रही है. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के जीबीके स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार शाम 5:30 बजे से उद्घाटन समारोह होगा जबकि 19 अगस्त से स्पर्धाएं शुरू होंगी.
उद्घाटन समारोह में जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा तिरंगा लिए भारतीय दल की अगुआई करेंगे.
इन खेलों में भारत के 571 खिलाड़ी 36 खेलों में चुनौती पेश करेंगे.
इस बार 10 और नए खेलों को एशियाड में शामिल किया गया है. ये स्पर्धाएं हैं कॉन्ट्रेक्ट ब्रिज, 3x3 बास्केटबॉल, जेट स्की, पैराग्लाइडिंग, पेनकेक सिलाट, जु-जित्सु, साम्बो, कुराश, रॉक क्लाइंबिंग, रोलर स्पोर्ट्स.
इमेज स्रोत, Getty Images
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीसरा टेस्ट आज से
भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ का तीसरा मुकाबला आज से ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत शुरुआती दोनों मुकाबले हार कर 0-2 से पीछे है और यदि उसे सिरीज़ में बने रहना है तो हर हाल में यहां जीत हासिल करनी होगी.
ट्रेंट ब्रिज में भारत को 11 साल से जीत का इंतजार है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक तीसरे टेस्ट के पहले 4 दिन बादल छाए रहेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)