पहलवान विनेश ने किया इज़हार-ए-इश्क़

  • टीम बीबीसी हिंदी
  • नई दिल्ली
विनेश फोगाट

इमेज स्रोत, vinesh phogat/instagram

इमेज कैप्शन,

विनेश फोगाट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यही तस्वीर अपलोड की है.

'विनेश फोगाट' यह नाम पिछले तीन दिन से चर्चा में है. भारत की इस महिला पहलवान ने जकार्ता में चल रहे एशियाई खेलों में इतिहास रचते हुए भारत को स्वर्णिम सफलता दिलाई.

उन्होंने सोमवार को 50 किलोग्राम वर्ग में यह कामयाबी हासिल की. एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली विनेश भारत की पहली महिला पहलवान बन गई.

इस ऐतिहासिक कामयाबी के बाद विनेश फ़ोगाट ने अपने होने वाले जीवनसाथी का परिचय भी करवा दिया. विनेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने होने वाले मंगेतर के साथ तस्वीर पोस्ट की है.

इस तस्वीर के साथ विनेश ने लिखा है, ''मैंने अभी तक का सबसे बेहतरीन फ़ैसला लिया है, मैं बहुत खुश हूं कि तुमने मुझे जीवनभर के लिए चुना है.''

विनेश के होने वाले मंगेतर का नाम सोमवीर राठी है, वो हरियाणा के सोनीपत ज़िले में खरखोड़ा इलाके के रहने वाले हैं. विनेश की इंस्टाग्राम पोस्ट पर लोग उन्हें बधाइयां और आने वाले वक़्त की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

सोमवीर भी कुश्ती करते हैं. जिस दिन विनेश ने जकार्ता में गोल्ड मेडल जीता था उस दिन सोमवीर ने उनकी बहुत सी तस्वीरों के साथ फ़ेसबुक पर एक पोस्ट भी लिखी थी.

जब चली थी रिलेशनशिप की फर्जी ख़बर

इससे पहले विनेश फ़ोगाट का रिश्ता उनके साथ जकार्ता में एशियन गेम्स में हिस्सा लेने गए जेवेलियन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के साथ जोड़ा गया था. जिसका खंडन खुद विनेश और नीरज ने किया था.

इस ट्वीट में विनेश ने भारतीय मीडिया को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट किया जिसमें लिखा, ''जब एक खिलाड़ी भारत के लिए जीतने की कोशिश कर रहा हो और दूसरा खिलाड़ी उसकी हौसलाअफजाई के लिए वहां मौजूद हो, तो यह बहुत ही सामान्य सी बात है लेकिन यह देखकर बहुत दुख होता है कि इस सामान्य सी चीज़ को गलत तरीके से पेश किया जाता है. मैं और नीरज चोपड़ा और सभी दूसरे भारतीय एथलीट एक दूसरे का समर्थन करते हैं, इससे ज़्यादा कुछ भी नहीं. शुक्रिया.''

विनेश फोगाट के इस ट्वीट में नीरज चोपड़ा का ज़िक्र था. नीरज भारत के भाला फेंक चैंपियन हैं और इस समय एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए जकार्ता ही गए हुए हैं.

नीरज ने भी विनेश के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, '' साथी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना और उनके गर्व के पल में वहीं पे खड़े होकर उनको प्रोत्साहित करना ये हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हर सच्चा खिलाड़ी यही करेगा. हमारा सौभाग्य है अपने देश के लिए मेडल आते देखना.''

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

विनेश के ट्वीट और नीरज के रीट्वीट में एक और बात समान थी, दोनों खिलाड़ियों के ट्वीट में एक हिंदी अखबार में प्रकाशित एक ख़बर की कटिंग को पोस्ट किया गया था. इस ख़बर का शीर्षक था 'नीरज और विनेश के बीच बढ़ रहीं नजदीकियां'

अख़बार ने ख़बर के सूत्र के तौर पर अंग्रेजी की वेबसाइट मिडडे का हवाला दिया था. दरअसल मिडडे ने मंगलवार को एक ख़बर प्रकाशित की थी जिसमें उन्होंने विनेश और नीरज के बीच बढ़ती नज़दीकियों का ज़िक्र किया गया था.

ख़बर में बताया गया था कि जब कभी भी इन खिलाड़ियों के सामने एक-दूसरे का नाम लिया जाता है तो वे शर्माने लगते हैं. इसके अलावा अलग-अलग मौकों पर दोनों खिलाड़ियों का एक-दूसरे को समर्थन करने का ज़िक्र भी ख़बर में किया गया था.

विनेश और नीरज की नाराज़गी की वजह उनकी दोस्ती को लेकर लगाए जा रहे इस तरह के कयास ही थे.

सोमवार को जब विनेश ने अपनी फ़ाइनल फ़ाइट जीती तब नीरज ने उनकी विजयी तस्वीर के साथ ट्वीट किया था, ''यह एक चैंपियन की असल पहचान है. आप उन्हें कोई भी मंच दे दीजिए वो अपना बेस्ट निकालकर दिखाएंगे. यही विनेश ने करके दिखाया है. भारत को गौरवान्वित करने के लिए बधाई.''

इससे पहले 10 अगस्त को विनेश ने भी नीरज को बधाई देने वाला ट्वीट किया था, उस समय नीरज को एशियन गेम्स में भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया था.

वहीं जब नीरज ने फ़िनलैंड में आयोजित सेवो गेम्स में पहला स्थान प्राप्त किया था, उस वक्त भी विनेश का बधाई ट्वीट आया था, विनेश लिखा था कि जकार्ता में इससे भी बड़ा थ्रो करेंगे.

विनेश के मंगलवार को किए गए ट्वीट के बाद कई लोग उनके समर्थन में आए और उन्हें इस तरह की ख़बरों की तरफ ध्यान ना देने की बात कही.

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने विनेश को रिप्लाई करते हुए लिखा, ''आप इस तरह की रिपोर्ट पर ध्यान मत दो. आपके पास ज़िंदगी में बेहतर करने के लिए और भी बहुत कुछ है. उस पर ध्यान लगाओ और हमेशा हमे गौरवांवित करो.''

रेखा शर्मा का ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

प्रेरणा नाम की एक यूज़र ने लिखा, ''इनको लगता है ये बॉलीवुड कवर कर रहे हैं, चिंता मत करो आपने हमें गर्व महसूस करवाया है.''

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

हालांकि कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने लिखा कि बिना आग के धुंआ नहीं उठता.

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

असद उद्दीन कुरवाइ नाम के एक यूज़र ने विनेश और नीरज के अलग-अलग ट्वीट को मिलाकर यह ट्वीट किया.

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

चीन में चर्चा

वैसे एक तरफ जहां भारत में ट्विटर पर विनेश की कामयाबी के बाद उनके रिलेशनशिप से जुड़े कयासों की ख़बरों पर चर्चा हो रही है वहीं दूसरी तरफ चीन में विनेश को दंगल गर्ल के तौर पर पेश किया गया.

चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर लोग उनकी एशियन गेम्स की कामयाबी की चर्चा कर रहे हैं. गौर करने वाली बात है कि फोगाट बहनों पर बनी बॉलीवुड फिल्म दंगल चीन में बहुत कामयाब रही थी.

वीबो पर लाखों लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि कैसे 2016 में आई फ़िल्म दंगल विनेश फोगाट की जीत के साथ सच साबित हो गई है.

इतना ही नहीं चीन के सरकारी टेलीविज़न सीसीटीवी में प्रासारित कार्यक्रम में इस बात पर ज़ोर दिया गया कि कैसे विनेश की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें यह स्वर्णिम कामयाबी मिली.

सीसीटीवी ने सोमवार को एशियन गेम्स में विनेश की जीत का प्रसारण किया था. इस वीडियो को लाखों लोगों ने शेयर किया है.

23 साल की विनेश हरियाणा की रहने वाली हैं. वो साल 2014 में ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं, इसके अलावा उन्होंने इसी साल गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था.

2016 में रियो ओलंपिक में विनेश को चीनी खिलाड़ी के साथ फाइट के दौरान चोट लग गई थी. जकार्ता में उन्होंने उसी चीनी खिलाड़ी को हराते हुए अपने विजयी अभियान की शुरुआत की थी.

नीरज चोपड़ा

इमेज स्रोत, Twitter/neeraj chopra

इमेज कैप्शन,

नीरज चोपड़ा

वहीं भारत के जेवेलियन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भी हरियाणा के रहने वाले हैं. उनकी उम्र 20 साल है. नीरज गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने साल 2016 में हुए विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया था.

जकार्ता में नीरज का फ़ाइल मैच 27 अगस्त को होगा, भारत को उनसे एक और स्वर्ण पदक की उम्मीद है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)