पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट गिरफ़्तार

संजीव भट्ट

गुजरात काडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को अहमदाबाद में सीआईडी के अधिकारियों ने गिरफ़्तार कर लिया है.

गुजरात के सीआईडी के महानिदेशक ने उनकी गिरफ़्तारी की पुष्टि की है और कहा है कि भट्ट से सीआईडी के गांधीनगर कार्यालय में पूछताछ की गई है.

उन्होंने कहा कि भट्ट को आज ही पालनपुर की एक अदालत में पेश किया जाएगा.

संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट ने बीबीसी गुजराती को बताया कि उनके पति को सुबह पुलिस घर से ले गई थी.

बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस इस बारे में मीडिया को जानकारी देने के लिए प्रेस वार्ता कर सकती है.

मौजूदा प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की गाहे-बगाहे आलोचनाओं के कारण वे सुर्ख़ियों में रहते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images

कौन है संजीव भट्ट

संजीव भट्ट गुजरात काडर के आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने 2002 में गुजरात दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे.

उन्हें गुजरात सरकार ने साल 2015 में ही संजीव भट्ट को बर्खास्त कर दिया है.

भट्ट सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय हैं और वो अक्सर भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के बारे में तल्ख़ टिप्पणियां करते रहते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)