आज की पांच बड़ी ख़बरें: मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

मनमोहन सिंह, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और कहा है कि मौजूदा सरकार में कृषि संकट बढ़ा है, आर्थिक हालात ख़राब हैं और पड़ोसी देशों के साथ संबंध बिगड़े हैं.

उन्होंने कहा, "मोदी सरकार ने देश में मौजूद कृषि संकट का सकारात्मक ढंग से सामना नहीं किया. किसान को अभी तक उनके उत्पाद के उचित मूल्य नहीं दिए गए."

उन्होंने ये बातें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल की किताब 'शेड्स ऑफ टूथ' के विमोचन के मौके पर कही.

उन्होंने कहा, "सिब्बल की किताब में 2014 लोकसभा चुनाव से पहले किए गए मोदी के असफल वादों के बारे में बताया गया है, जिसे सरकार पूरा करने में विफल रही."

मोदी के दो करोड़ नौकरियां देने के वादे के बारे में सिंह ने कहा, "बीते चार वर्षों में रोजगार दर में कमी आई है."

इमेज स्रोत, Getty Images

एससीएसटी संशोधन क़ानून पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि एससी-एसटी संशोधन क़ानून के अमल पर क्यों नहीं रोक लगाई जाए. सुप्रीम कोर्ट ने इस क़ानून के संशोधन को चुनौती देने वाली दायर याचिका पर शुक्रवार को केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया और सरकार से छह हफ़्ते में जवाब मांगा है.

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने क़ानून के अमल पर रोक लगाने की मांग की, जिस पर पीठ ने कहा कि बिना सरकार का पक्ष सुने क़ानून के अमल पर रोक नहीं लगाई जा सकती.

हालांकि कोर्ट ने यह भी साफ़ कर दिया कि चूंकि यह संसद में पारित हो चुका है लिहाजा इसे लागू करने पर रोक नहीं लगाई जा सकती.

इस याचिका में एससी-एसटी एक्ट पर तत्काल गिरफ़्तारी पर रोक के सुप्रीम कोर्ट के 20 मार्च के फ़ैसले को पलटने के केंद्र सरकार के एससी-एसटी संशोधन क़ानून 2018 को चुनौती दी गई है.

यह याचिका दो वकीलों प्रिया शर्मा, पृथ्वी राज चौहान और एक एनजीओ ने दायर की है.

इमेज कैप्शन,

सांकेतिक तस्वीर

इनेलो-बसपा गठबंधन के आह्वान पर 'हरियाणा बंद' आज

भाजपा सरकार पर झूठे वादों, प्रदेश में बढ़ते अपराध के आरोप लगाकर इंडियन नेशनल लोकदल यानी इनेलो और बसपा गठबंधन की ओर से शनिवार को हरियाणा बंद का आह्वान किया गया है.

भाजपा सरकार पर बरसते हुए इनेलो नेता और पूर्व मंत्री जगदीश नायर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की जीवन रेखा एसवाईएल नहर निर्माण को लेकर इनेलो ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के मद्देनजर हरियाणा के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक गुहार लगाई कि प्रदेश के हित में इस नहर का निर्माण करवाया जाए, परंतु भाजपा सरकार के कानों पर जूं भी नहीं रेंग रही.

उन्होंने कहा कि किसान विरोधी और जनविरोधी भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता 2019 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी.

इमेज स्रोत, Getty Images

नोएडा में आम आदमी पार्टी की जन अधिकार रैली

दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में शनिवार को आम आदमी पार्टी की जन अधिकार रैली होगी.

दरअसल आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह 29 अगस्त से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जन अधिकार पदयात्रा कर रहे हैं.

सहारनपुर से शुरू हुई उनकी यह यात्रा मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए नोएडा में इस रैली के साथ संपन्न होगी.

रैली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के अलावा बीजेपी के नाराज़ नेता शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा के भी शामिल होने की संभावना है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की चुनावी टीम में पूर्व सलाहकार जॉर्ज पापुडोपुलस

ट्रंप के पूर्व सलाहकार को 14 दिन की जेल

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की चुनावी टीम में पूर्व सलाहकार जॉर्ज पापुडोपुलस को 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के मामले में 14 दिन जेल की सजा सुनाई गई है.

उन पर रूस के कथित मध्यस्थों से मिलने के समय को लेकर अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफ़बीआई से झूठ बोलने का आरोप है.

मामला रूस का अमरीकी चुनावों को प्रभावित करने के कथित आरोपों से जुड़ा है.

जॉर्ज पापुडोपुलस ने कोर्ट में कहा कि वो देशभक्त अमरीकी हैं लेकिन झूठ बोलकर उन्होंने ग़लती कर दी.

जॉर्ज डोनल्ड ट्रंप के पहले ऐसे पूर्व सहयोगी हैं जिनकी इस मामले में गिरफ़्तारी हुई है. उनको पहले ही 200 घंटे की समाज सेवा और 9,500 डॉलर के जुर्माने की सज़ा दी जा चुकी है.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इस मामले की जांच पर खर्च पैसे को लेकर ट्वीट किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)