नज़रियाः भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा हुआ है, कितना चलेगा मोदी कार्ड

  • राधिका रामाशेषन
  • वरिष्ठ पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को राजधानी दिल्ली के आंबेडकर स्टेडियम में शुरू हुई.

आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की यह बैठक उसके चुनावी एजेंडे को तय करने पर विचार करेगी.

बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव इस बैठक पर अपनी नज़र बनाए हुए हैं. उनके मुताबिक भाजपा को यह उम्मीद नहीं थी कि 2019 के चुनाव के क़रीब आने तक इस तरह के मुद्दे सुर्खियों में रहेंगे जैसे कि आज हैं. मिसाल के तौर पर दलितों का मामला, संवैधानिक मसले, अगड़ी जातियों के बीच बढ़ते विरोध के स्वर इत्यादि.

बीबीसी हिंदी रेडियो के कार्यक्रम इंडिया बोल में हिस्सा लेने आईं वरिष्ठ पत्रकार राधिका रामाशेषन ने इस बैठक की महत्ता पर विस्तार से अपनी बात रखी, पढ़िए उनका नज़रियाः

इमेज स्रोत, Getty Images

जिन मुद्दों पर बाहर चर्चा हो रही है चाहे वह महंगाई हो, पेट्रोल के दाम बढ़ने की बात हो, रुपये का गिरना हो या दलितों के साथ अत्याचार की ख़बरें हों. इन सभी की जानकारी भाजपा कार्यकर्ता से लेकर ऊपर बैठे नेताओं तक को है.

जिस तरह से पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं, उससे कार्यकर्ताओं के बीच भी एक तरह का आक्रोश है.

यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया से सांसद कलराज मिश्र जैसे अहम व्यक्ति को यह ट्वीट करना पड़ता है कि हमें सवर्णों और अगड़ों का भी ध्यान रखना चाहिए और एकतरफ़ा नीति नहीं बनानी चाहिए.

इसलिए जितने भी मुद्दे देश में चल रहे होते हैं उनकी चर्चा पार्टी में अंदर ही अंदर ज़रूर होती है. लेकिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी जैसे मंचों पर अब इन मुद्दों पर खुलकर चर्चा बंद हो गई है.

एक ज़माने में देश में चल रहे मुद्दों पर खुलकर चर्चाएं होती थीं, तीखी आलोचनाएं होती थीं और ये आलोचनाएं पत्रकारों तक भी पहुंच जाती थीं. लेकिन आज के समय में तो इन बैठकों में बस अच्छी-अच्छी सुनाई देने वाली बातें ही हो रही हैं.

अमित शाह का सिर्फ़ एक ही लक्ष्य बना हुआ और वो है कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखना जिससे भाजपा पिछले चुनाव में जितनी सीटें जीतकर सत्ता में आई थी, इस बार उससे ज़्यादा सीटें जीते.

इमेज कैप्शन,

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी

सरकार से नाराज़गी की वजहें

डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार गिर रहा है, इसका सबसे अधिक असर छात्रों पर पड़ेगा.

2014 से पहले नरेंद्र मोदी अपने हर भाषण में रुपये के गिरने का ज़िक्र बार-बार करते थे और इसका असर भी पड़ा.

यही वजह थी कि उस समय देश के युवाओं, छात्रों और नौकरी की तलाश कर रहे बेरो़ज़गारों ने मोदी के नाम पर भाजपा को वोट किया था.

इन सभी को कहीं न कहीं एक विश्वास हो रहा था कि अच्छे दिन शायद आने वाले हैं. और अब हाल यह है कि अब ये अच्छे दिन वाला नारा ही भाजपा को उल्टा चुभ रहा है.

उत्तर प्रदेश और दूसरी जगहों पर इस नारे का मज़ाक बनाया जा रहा है.

इसके साथ ही मोदी सरकार से किसान बहुत अधिक नाराज़ हैं. किसानों को ऐसा लग रहा है कि उन्हें उनकी फ़सल का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा.

हालांकि इस मामले में हम सरकार को दोषी नहीं ठहरा सकते. सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाया है. बड़ा सवाल यह है कि किसानों तक यह मूल्य पहुंचता है या नहीं.

इमेज स्रोत, Reuters

क्या मोदी का चेहरा चलेगा

अगर आगामी प्रदेश चुनावों का ज़िक्र करें तो भाजपा के रणनीतिकार यही कहते हैं कि हमारे पास मोदी कार्ड है और अंत में वही काम करेगा.

कर्नाटक जैसे राज्य तक में मोदी के चेहरे ने काम किया, हालांकि पूरी तरह वहां पार्टी सफल नहीं हुई और उसे बहुमत नहीं मिल पाया.

मैं कर्नाटक चुनाव कवर कर रही थी तब भी लगा था कि मोदी की रैलियों ने चुनाव का माहौल भाजपा की तरफ़ करने का काम किया था.

ऐसे में इतना तो साफ़ है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भी भाजपा मोदी कार्ड ही खेलेगी.

तब हमें यह देखना होगा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में जहां भाजपा 15 साल से सरकार में है वहां मोदी सत्ता विरोधी लहर को रोक पाते हैं या नहीं.

जैसे गुजरात विधानसभा चुनाव में मोदी भाजपा को जिताने में तो कामयाब रहे, लेकिन उतनी बड़ी जीत नहीं दिलवा सके जितनी उनसे अपेक्षा थी.

इसी तरह सुनने को मिल रहा है कि राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर बहुत अधिक है, तो क्या मोदी फ़ैक्टर उसे दूर कर पाएगा. वो भी तब जब राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने-आप में काफी बड़ी नेता हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images

अगर हम साल 2003-04 में अटल बिहारी वाजपेयी के दौर में जाएं जब भाजपा ही सत्ता में थी और वह चुनाव की तैयारी कर रही थी. उस समय भी भाजपा काफ़ी मज़बूत नज़र आ रही थी. पार्टी का आत्मविश्वास ख़ासा ऊपर था. पार्टी के पास प्रमोद महाजन जैसे चतुर राजनीतिक रणनीतिकार थे.

मैंने उस समय उत्तर प्रदेश को काफ़ी कवर किया था और पाया था कि स्थानीय कार्यकर्ताओं का मनोबल काफ़ी नीचे था, उन्हें लगने लगा था कि वे हारने वाले हैं.

उस समय आरएसएस ने भी भाजपा के साथ पूरी तरह सहयोग नहीं किया था क्योंकि आरएसएस और अटल बिहारी वाजपेयी के बीच बहुत से मतभेद थे.

इमेज स्रोत, Getty Images

मौजूदा समय में भी स्थानीय कार्यकर्ता निराश और हताश दिख रहा है, फ़र्क यह है कि अभी आरएसएस नरेंद्र मोदी से ऊबी नहीं है.

वैसे अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाज़ी होगी. जितना बड़ा जनादेश साल 2014 में भाजपा को मिला था, उससे वह कितना नीचे गिरेगी या ऊपर उठेगी, इसका अंदाज़ा अभी नहीं लगाया जा सकता.

हमें अभी भी मानना होगा कि मोदी के चेहरे का करिश्मा अभी भी बाकी है.

ये भी पढ़ेंः

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)