पेट्रोल-डीज़ल पर भारत बंद का कितना असर

तस्वीरों में देखिए कि भारत के विभिन्न राज्यों में किस तरह विरोध प्रदर्शन किए गए.

भारत बंद

इमेज स्रोत, Situ tiwari/bbc

इमेज कैप्शन,

बिहार में बंद के समर्थन मे सभी वामपंथी पार्टियां, कांग्रेस, राजद के नेता और कार्यकर्ताओं ने पटना के डाक बंगला चौराहे और गांधी मैदान में इकठ्ठा होकर प्रदर्शन किया

इमेज स्रोत, Situ tiwari/bbc

इमेज कैप्शन,

बिहार के आरा में बस स्टैंड की तस्वीरें

इमेज स्रोत, Situ tiwari/bbc

इमेज कैप्शन,

विरोध प्रदर्शनों के बीच पटना बाईपास पर गश्त लगाते होमगार्ड के जवान

इमेज स्रोत, Situ tiwari/bbc

इमेज कैप्शन,

बिहार में सुबह से ही बंद समर्थकों ने जगह-जगह रेल और सड़क यातायात को बाधित किया है. बिहार के नालंदा की तस्वीर

इमेज स्रोत, Situ tiwari/bbc

इमेज कैप्शन,

बिहार में रविवार को ही प्राइवेट स्कूल वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी थी. पटना के डाक बंगला चौराहे की तस्वीर

इमेज स्रोत, Situ tiwari/bbc

इमेज कैप्शन,

बिहार के गया में प्रदर्शकारियों ने जन शताब्दी ट्रेन रोकी. बिहार के कई हिस्सों में ट्रेनें रोकी गईं.

इमेज स्रोत, Alok putul/bbc

इमेज कैप्शन,

छत्तीसगढ़ में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है. व्यापारिक और शिक्षण संस्थान भी बंद हैं. राजधानी से जाने वाली बसों का परिवहन भी दोपहर तक ठप्प था.

इमेज स्रोत, Alok putul

इमेज कैप्शन,

राजधानी रायपुर के अलावा दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में बंद का असर दिखा

इमेज स्रोत, Alok putul/bbc

इमेज कैप्शन,

कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में 'महँगाई डायन' स्लोगन के साथ प्रदर्शन किया. वहीं कुछ लोग घोड़े पर भी सवार नज़र आए.

इमेज स्रोत, Niraj sinha/bbc

इमेज कैप्शन,

झारखंड में पुलिस के दावे के मुताबिक दिन के 11 बजे तक 1879 बंद प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए हैं.

इमेज स्रोत, Niraj sinha/bbc

इमेज कैप्शन,

पूरे राज्य में जगह- जगह नेशनल हाइवे जाम है. कोलियरी से कोयले की ढुलाई पर असर पड़ा है. स्कूल बंद पड़े हैं. जगह-जगह पुलिस बंद समर्थकों से जूझती नज़र आ रही है.

इमेज स्रोत, Surah niyazi/bbc

इमेज कैप्शन,

मध्यप्रदेश में भी बंद का ख़ासा असर देखने को मिल रहा है. भोपाल सहित इंदौर,ग्वालियर और अन्य स्थानों मे बाज़ार बंद हैं. इंदौर में विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

इमेज स्रोत, Surah niyazi/bbc

इमेज कैप्शन,

भोपाल में प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता. ख़बरें हैं कि उज्जैन में एक पेट्रोल पंप पर तोड़-फोड़ भी की गई है. ग्वालियर में धारा 144 लगाई गई है.

इमेज स्रोत, dileep kumar sharma/bbc

इमेज कैप्शन,

असम में भी बंद का असर देखने को मिला. यातायात ठप्प रहा.

इमेज स्रोत, dileep kumar sharma/bbc

इमेज कैप्शन,

गुवाहाटी में कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया.

इमेज स्रोत, Amir khan

इमेज कैप्शन,

मुंबई में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला है. बाज़ार, दफ्तर, पेट्रोल पंप आज बंद रहे. कई शैक्षणिक संस्थानों में पोला त्योहार के चलते आज छुट्टी थी. सुबह प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौहान और मुंबई के प्रमुख संजय निरूपम को पुलिस ने हिरासत में लिया था.