लोकसभा चुनाव 2019: फिर बनी मोदी सरकार
टॉप स्टोरी
'बदनीयत से कोई काम नहीं करूंगा'
चुनावों में प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
वो 50 सीटें जिन पर रहेगी नज़र
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान मैदान में उतरे 8,040 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फ़ैसला.
Exit Polls कैसे किए जाते हैं और कितने सही
एक्ज़िट पोल की प्रक्रिया किस हद तक वैज्ञानिक है और कितना भरोसा करना चाहिए?
प्रज्ञा ठाकुर पर नीतीश कुमार ने कहा बर्दाश्त करने लायक नहीं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रज्ञा ठाकुर पर की गई टिप्पणी के कई मायने निकाले जा रहे.
जेडीयू ने बदली रणनीति, बीजेपी असहज?
बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू ने अचानक से चुनावी अभियान में पुराने मुद्दे को उछाल दिया है.
मोदी के ख़िलाफ़ और मोदी के विवादित बोल
कई नेताओं की ऐसी ज़ुबान फिसली कि वो निजी ज़िंदगी में भी तांक-झांक पर उतर आए.
नरेंद्र मोदी झारखंड क्यों बार-बार आ रहे हैं
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का कहना है कि नरेंद्र मोदी अपनी संभावित हार से डर गए हैं.
‘छोटे लालू’ तेजस्वी यादव पर क्यों हैं सब की निगाहें?
अनुभवहीनता का तमग़ा झेल रहे तेजस्वी यादव के राजनीतिक भविष्य के लिए लोकसभा चुनाव को अहम माना जा रहा है.
असल में कौन लड़ रहा है 'बैटल ऑफ़ बक्सर'?
'बैटल ऑफ़ बक्सर' का सिलसिला तभी शुरू हो गया था जब पार्टियों ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा तक नहीं की थी.
क्या मध्य प्रदेश को सुषमा और सुमित्रा की कमी खलेगी?
माना जा रहा है कि विदिशा और इंदौर में सुषमा स्वराज और सुमित्रा महाजन की ग़ैरहाजिरी ने कांग्रेस को मुकाबले में ला दिया है.
निर्भया के माता-पिता पूछ रहे हैं, 'क्यों वोट दें?
सामूहिक बलात्कार का शिकार होने वाली निर्भया के माता-पिता इस बार वोट नहीं दे रहे हैं.
दिल्ली में अबकी बार, किसके साथ पूर्वांचली
दिल्ली के चुनाव में उत्तर प्रदेश और बिहार से आकर यहां बसे लोगों की अहम भूमिका.
भव्य बनाम दुष्यंत: देवी लाल बनाम भजन लाल एक बार फिर
हरियाणा में देवी लाल और भजन लाल की प्रतिद्वंद्विता अगली पीढ़ी में भी पहुँची और फिर दूसरी से तीसरी पीढ़ी में.
बेगूसराय: यादव बहुल इलाक़े में भी क्यों फिसले तेजस्वी
सोमवार को बेगूसराय के बछवाड़ा में तेजस्वी की रैली थी और यह इलाक़ा यादव बहुल है. लेकिन तेजस्वी की रैली इतनी फीकी क्यों रही. पढ़िए, आखों-देखी.
क्यों न हो सका कांग्रेस-आप गठबंधन?
महीनों की गहमागहमी के बाद भी दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच समझौता नहीं हो सका. आखिर क्या हैं वजहें?
लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण में 65 फ़ीसदी मतदान
लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण में मंगलवार को 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 116 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए.
'चौकीदार चोर है' कहने पर राहुल को खेद
बीजेपी ने कहा, राहुल के मन में चोर है. राहुल ने ट्वीट किया चौकीदार को सज़ा मिलेगी.
क्या असम में बीजेपी की मज़बूत जड़ें हिलेंगी?
कभी दूसरे के भरोसे बैठने वाली बीजेपी अब कैसे असम में इतनी बड़ी गेमचेंजर हो गई है?
गठबंधन चलेगा पर विलय नहीं होगा: अखिलेश
बीबीसी के साथ सपा-बसपा गठबंधन से लेकर पीएम मोदी पर अखिलेश की बातचीत.
नवीन पटनायक बनाम नरेंद्र मोदी: कौन लहराएगा जीत का झंडा?
कलिंग की धरती पर एक बड़ा मुक़ाबला फिर होने को है जिसमें महारथी दो ही हैं. नरेंद्र मोदी और नवीन पटनायक.
निर्दलीय लड़ रही वो अभिनेत्री जिनका मोदी ने किया समर्थन
सुमलता की स्थिति उस समय थोड़ी मज़बूत हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में एक भाषण के दौरान उनका नाम लेकर उनका समर्थन किया.
नहीं रहे आज़ादी के बाद हर चुनाव में वोट डालने वाले श्याम सरन नेगी
105 साल के श्याम सरन नेगी ने 25 अक्तूबर, 1951 को पहली बार वोट देने के बाद से एक भी चुनाव मिस नहीं किया.
'साध्वी के श्राप BJP को असमंजस में डालते रहेंगे'
भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल में दिग्विजय सिंह के सामने उतारने का बड़ा दांव खेला.
24 साल बाद एक मंच पर मुलायम-मायावती
मैनपुरी में 24 साल बाद एक बार फिर से एक मंच पर आए मुलायम- मायावती.
क्या इस चुनाव में रामदेव ने सियासी आसन बदल लिया
2014 के आम चुनाव में मोदी से रामदेव इतने प्रभावित थे कि खुलकर वोट मांग रहे थे लेकिन इस बार ऐसा क्या हो गया कि ख़ामोश हो गए हैं.
भारतीय चुनाव: क्या सरकार महंगाई को क़ाबू कर पाई है?
राहुल गांधी कहते हैं मोदी महंगाई पर नकेल कसें या 'गद्दी छोड़ दें' - महंगाई पर मोदी का वार कितना मज़बूत?
दूसरे चरण की वोटिंग, क्या जानना चाहते हैं आप?
18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर पड़ेंगे वोट, दूसरे चरण को लेकर आपके मन में क्या सवाल हैं?
M K Stalin: करुणानिधि की विरासत संभालने की चुनौती
करुणानिधि के निधन के बाद उनकी जगह लेना या पार्टी की कमान संभालना, किसी भी नेता के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.
मंदी से परेशान फिर भी मोदी पर मेहरबान: ग्राउंड रिपोर्ट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेरोज़गारी और किसानों की बदहाली पर क्या हावी है राष्ट्रवाद का मुद्दा?
बिहार: लालू के MY से तेजस्वी के MUNIYA तक
बिहार में 'मुनिया समीकरण' की चर्चा है. तेजस्वी यादव ने मुनिया समीकरण को आख़िर इतनी तवज्जो क्यों दी?
केरल समेत पूरे दक्षिण भारत में है राहुल गांधी का असर?
कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर दक्षिण भारत में एकता का संदेश जाएगा.
किसे वोट देंगी जीबी रोड के अंधेरे कोठों में रहने वाली सेक्स वर्कर- ग्राउंड रिपोर्ट
बेहद अमानवीय हालात में रहने वाली सेक्स वर्कर चुनावों से क्या चाहती हैं. पढ़िए ये ख़ास रिपोर्ट.
क्या उम्मीदवारों, पार्टियों को चुनाव आयोग की परवाह है?
2019 आम चुनाव के पहले आदर्श आचार संहिता के इतने कथित उल्लंघन हुए हैं कि सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिर आयोग कहां है.
बीजेपी को सत्ता के शिखर पर पहुंचाने वाले अमित शाह
अधिक मसालेदार पाव भाजी पसंद करने वाले अमित शाह अपने निर्धारित लक्ष्य से कुछ भी कम हासिल करने के लिए आसानी तैयार नहीं होते.
लखनऊ में राजनाथ को चुनौती दे सकती हैं पूनम सिन्हा
पूनम सिन्हा के समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना, अख़बार की सुर्ख़ियां.
महागठबंधन में लौटना चाहते थे नीतीशः लालू यादव
लालू यादव ने अपनी किताब 'गोपालगंज टु रायसीनाः माइ पॉलिटिकल जर्नी' में यह दावा किया है. पढ़ें पांच बड़ी ख़बरें.
निरहुआः भोजपुरी फ़िल्मों के स्टार से आज़मगढ़ के 'हीरो' तक
2019 में निरहुआ ने अखिलेश यादव के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ था लेकिन वो हार गए. लेकिन अब निरहुआ ने आज़मगढ़ में सपा को हराकर जीत हासिल की.
बिहार की राजनीति में मुकेश सहनी कितना बड़ा नाम?
संजय लीला भंसाली की फ़िल्मों के सेट डिजाइन कर सुर्खियों में आए मुकेश सहनी अब राजनीति में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं.
कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है?
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि वह देशद्रोह जैसा क़ानून ख़त्म करेगी.
नतीजे आने के बाद किंगमेकर बन सकती हैं क्षेत्रीय पार्टियां
ये चर्चा तूल पकड़ रही है कि हो सकता है कि 2019 में गठबंधन वाली सरकार बने और ऐसे में क्षेत्रीय पार्टियां महत्वपूर्ण हो जाएंगी.
क्या कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री हो सकता है?
उमर अब्दुल्लाह ने हाल में कहा है कि इंशा अल्लाह एक बार फिर कश्मीर का अलग प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति होगा.
4 लाख ही नौकरियां, तो 22 लाख नौकरियां कहां से देंगे राहुल गांधी
सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी जितने खाली पदों को भरने का वादा कर रहे हैं, उतनी संख्या में नौकरियां हैं कहां?
लालू-राबड़ी मोर्चा: परिवार, पत्नी और आरजेडी से विद्रोह कर तेज प्रताप को क्या मिला
आरजेडी के ख़िलाफ़ तेज प्रताप ने शिवहर और जहानाबाद में अपने उम्मीदवारों घोषणा की है. क्या तेजस्वी के इम्तिहान में सबसे बड़ा सवाल तेज प्रताप बन गए हैं.
चुनावी मुद्दों में कहाँ है 'लव जिहाद'
'लव जिहाद' और 'घर वापसी' जैसे मुद्दों पर सक्रिय रहे कार्यकर्ता चुनाव के वक़्त मायूस दिख रहे हैं.
किसानों के लिए अलग बजट लाएगी कांग्रेस
राहुल गांधी ने जारी किया घोषणापत्र, न्याय ग्राम पंचायतों में 10 लाख युवाओं को रोज़गार का वादा.
उमा भारती ने पीएम मोदी को कहा 'विनाश पुरुष'?
उमा का वीडियो वायरल, दावा है कि झांसी से टिकट न मिलने पर वो नाराज़ हैं और खोल रही हैं पार्टी की पोल.
चुनाव बाद बीजेपी के ख़िलाफ़ सब एक होंगेः सचिन पायलट
कांग्रेस नेता और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को हराने की क्षमता कांग्रेस के पास ही है.
तेज प्रताप को कब तक रोक पाएंगे तेजस्वी यादव
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने ट्वीट करके अपने इस्तीफ़े की जानकारी दी और इशारों में पार्टी नेतृत्व से नाराज़गी भी ज़ाहिर की.
फैक्ट चैक: क्या कांग्रेस समर्थकों ने बीजेपी के झंडे का अपमान किया?
बिजनौर में घरों में बीजेपी के झंडे लगाए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस समर्थकों ने उनके झंडे का अपमान किया. लेकिन सच क्या है?
मेरठ में नरेंद्र मोदी की रैली की आँखों देखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की, पाँच साल पहले भी उन्होंने मेरठ से ही अभियान शुरू किया था.
वरुण और मेनका गांधी ने आपस में क्यों बदली सीटें?
बीजेपी की सूची के मुताबिक वरुण पीलीभीत तो मेनका गांधी सुलतानपुर से चुनाव लड़ेंगी.
राहुल गांधी की न्याय स्कीम कामयाब होगी या नहीं?
कुछ अर्थशास्त्रियों का कहना है कि इससे भारत में ग़रीबी ख़त्म की जा सकती है. वहीं कुछ लोग इसके पालन हो पाने को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.
बीबीसी के किस सवाल पर भड़क गए गिरिराज सिंह?
गिरिराज सिंह ने बीबीसी से बातचीत को बीच में ही रोका, बाद में कुछ सवाल न पूछने की शर्त पर बात की.
बिहार: कन्हैया को महागठबंधन ने क्यों टिकट नहीं दिया
उम्मीद की जा रही थी कि कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय से महागठबंधन के साझा उम्मीदवार होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आख़िर क्या हैं इसके मायने, जानिए-
कांग्रेस जीती तो पाकिस्तान में मनेगी दिवाली: विजय रुपाणी
विजय रुपाणी ने कहा कि ऐसा इसलिए होगा क्योंकि कांग्रेसियों का पाकिस्तान के साथ लगाव है.
कांग्रेस पर अचानक क्यों भड़कने लगी हैं मायावती
कांग्रेस से गठबंधन की बात कहने वालीं मायावती के सुर बदले होने की वजह.
पहले चरण के लिए नामांकन शुरू, इन सीटों पर होगा मतदान
पहले चरण में 11 अप्रैल को किन राज्यों की महत्वपूर्ण सीटों पर होगा मतदान?
बिहार: बांका से निर्दलीय लड़ेंगी बीजेपी नेता पुतुल कुमारी
पुतुल बांका से ही सांसद रही हैं लेकिन आगामी चुनाव के लिए हुए सीटों के बंटवारे में यह सीट जेडीयू को दिया गया है. पढ़ें पांच बड़ी ख़बरें.
बिहार: बड़ा कुनबा ही बना महागठबंधन के लिए बोझ
आरजेडी का वोट कांग्रेस को मिल जाता है लेकिन क्या कांग्रेस का वोट आरजेडी को मिल पाएगा? महागठबंधन की मुश्किलें.
मोदी वाराणसी से और अमित शाह गांधीनगर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जानिए आपका उम्मीदवार कौन है?
बीजेपी को झटका, दो दिनों में 23 नेताओं ने छोड़ा साथ
अकेले अरुणाचल प्रदेश में दो मंत्रियों और छह विधायकों समेत 20 नेताओं ने बीजेपी छोड़ी.
'बेरोज़गार हूं, इसलिए चौकीदार हूं'
पीएम मोदी आज 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे. पर कैसी होती है असल चौकीदारों की ज़िंदगी. बीबीसी स्पेशल.
लोकसभा चुनाव 2019: छठे चरण में 60% मतदान
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों के लिए वोट डाले गए.
आपके ससंदीय क्षेत्र में कब है चुनाव
सात चरणों में होने वाले चुनाव में आपके संसदीय क्षेत्र का नंबर कब आने वाला है यहां पढ़िए.
तन कर चलने वाली बीजेपी बिहार में क्यों झुकी
संसदीय क्षेत्र चुनने में भी जेडीयू को तरजीह देने के लिए बीजेपी ने अपने हक़ या दावे बिल्कुल ढीले कर दिए. आख़िर क्यों
प्रियंका गांधी खुलकर सामने क्यों नहीं आ रहीं
जो लोग बैठक में शामिल थे वो महसूस कर रहे थे कि प्रियंका गांधी अपने आप को बांधे रखने की कोशिश कर रहीं थीं.
कांग्रेस यूपी में सभी सीटों पर चुनाव लड़े: मायावती
कांग्रेस पर भड़कती हुईं मायावती ने कहा कि उनके गठबंधन को कांग्रेस की सात सीटें नहीं चाहिए.
'मैं भी चौकीदार' vs 'चौकीदार चोर है' की जंग
चौकीदार राजनीतिक ध्रुवीकरण का इस तरह एक मात्र शब्द बन जाएगा इसका अनुमान शायद किसी ने नहीं लगाया होगा.
वोटर लिस्ट से दो करोड़ महिलाओं के 'ग़ायब' होने का रहस्य
वोटर लिस्ट से ग़ायब महिलाओं की तादाद इतनी है, जितनी श्रीलंका की कुल आबादी. ये दावा एक किताब में किया गया है.
दुर्भाग्य से मोदी के भीतर प्यार नहीं है: राहुल गांधी
राहुल ने लड़कियों से पूछा क्या आपका मन नहीं करता कि मोदी से खुलकर सवाल पूछें?
क्या सबको मकान देने का सपना पूरा कर पाएगी मोदी सरकार?
नरेंद्र मोदी सरकार ने हर किसी को घर देने का वादा किया था, पर कितना पूरा हुआ यह वादा.
गिरिराज की राह आसान या मुश्किल कर रहे कन्हैया
कन्हैया का कहना था कि वो बीजेपी विरोधी वोट बँटने नहीं देंगे लेकिन बेगूसराय के उम्मीदवार बनने के बाद ऐसा होता दिख नहीं रहा है.
सभी गांवों तक तेज़ ब्रॉडबैंड सुविधा हो पाएगी?
सरकार के मुताबिक मार्च, 2019 तक ढाई लाख ग्राम परिषदों को ब्रॉड बैंड से जोड़ा जाना था.
'जदयू के बुजुर्गों- युवाओं के बीच की लड़ाई है ये'
प्रशांत किशोर के आने के बाद क्या जनता दल (यू) इस लोकसभा चुनाव में कोई करिश्मा कर पाएँगे.
बुलेट ट्रेन का सपना कब होगा पूरा?
बुलेट ट्रेन की 2022 में शुरू होने की बात थी. क्या ये ट्रेन वक्त पर चलेगी?
प्रियंका गांधी के प्रभारी बनने से यूपी में किसका नुकसान?
कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है, लेकिन इससे होगा क्या?
वीडियो, मोदी इस चुनाव में कितना खर्च करेंगे, अवधि 2,49
चुनावी साल में सरकारी खर्च बहुत अधिक बढ़ जाता है, इसका नतीजा ये होता है कि महंगाई बढ़ जाती है
वीडियो, राहुल गांधी ने संसद में मोदी को गले लगाया, अवधि 0,53
संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने एक लंबा और जोशीला भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया.
वीडियो, अप्सरा रेड्डी- महिला कांग्रेस में महासचिव नियुक्त होने वाली पहली ट्रांसजेंडर, अवधि 5,30
कांग्रेस की ऑल इंडिया महिला कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव अप्सरा रेड्डी को नियुक्त किया गया है. वह ऐसी पहली ट्रांसजेंडर हैं जो महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव बनी हैं.
वीडियो, जब 'मोदी और राहुल गांधी' एक साथ पहुंचे वोटर के घर..., अवधि 2,14
राजनीतिक पार्टियां अपना घोषणा पत्र जारी करें उसके पहले जनता अपना घोषणा पत्र उन्हें बता रही है.
प्रतापगढ़: जहां राजघरानों के ही इर्द-गिर्द घूमती रही सियासत
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में अब तक हुए 15 लोकसभा चुनावों में 10 बार पूर्व राजघरानों का कब्ज़ा रहा है.
निशानेबाज़ श्रेयसी क्या लगा पाएंगी सटीक निशाना
कॉमनवेल्थ खेलों की स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज श्रेयसी सिंह इन दिनों अपनी मां के लिए प्रचार कर रही हैं.
प्रधानमंत्री आपको शर्मिंदगी महसूस नहीं होतीः राहुल
राहुल ने कहा रफ़ाल जेट के आने में देरी के लिए पीएम मोदी ही पूरी तरह ज़िम्मेदार हैं.
मोदी ने पटना की रैली में टेलिप्रॉम्पटर का इस्तेमाल क्यों किया?
रैलियों में धाराप्रवाह बोलने वाले पीएम मोदी को पटना के गांधी मैदान में टेलिप्रॉम्पटर से देखकर बोलने की क्या ज़रूरत पड़ी?
पीएम मोदी की पटना रैली की आंखोंदेखी
पटना में प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए की रैली में बोलना शुरू ही किया था कि लोग भागने लगे. गांधी मैदान से ग्राउंड रिपोर्ट.
बिहार: महागठबंधन के प्रत्याशियों के नाम घोषित
बिहार में महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. देखिए नाम-
कन्हैया बिना महागठबंधन के गिरिराज के लिए कितनी बड़ी चुनौती
कन्हैया और गिरिराज सिंह दोनों एक ही जाति से हैं. ऐसे में क्या भूमिहारों का वोट दोनों उम्मीदवारों के बीच बँटेगा और उसका फ़ायदा आरजेडी को होगा?
अमित शाह इस बार राजनाथ सिंह के लिए क्यों हैं ख़तरा
अमित शाह लोकसभा में एक साधारण सदस्य की तरह नहीं रहने वाले हैं. अगर मोदी की फिर सरकार बनी तो राजनाथ सिंह के लिए सबसे मुश्किल स्थिति हो सकती है.
कोलकाता में जुटा विपक्ष, मोदी-शाह पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की इस रैली में देश भर की 20 से अधिक पार्टियों के बड़े नेता पहुंचे
प्रियंका गांधी के बारे में कितना जानते हैं आप
प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने 2019 चुनावों से पहले अहम ज़िम्मेदारी दी है. प्रियंका गांधी के दिलचस्प किस्से.
BJP पर पुलवामा हमला कराने का आरोप ग़लत या सही?
वायरल वीडियो में NRI अवि डांडिया का आरोप कि 'पुलवामा का हमला बीजेपी की चाल'.
मोदी सरकार की नोटबंदी से फ़ायदा या नुकसान
2016 में मोदी सरकार के नोटबंदी के फ़ैसले पर बीबीसी का रियलिटी चेक.
गुजरात में भारी विदेशी निवेश के दावे कितने सच्चे?
गुजरात सरकार हर दो साल पर वाइब्रेंट समिट का आयोजन करती है. लेकिन इससे गुजरात को क्या मिलता है?
प्रियंका गांधी सक्रिय राजनीति में, कांग्रेस ने बनाया महासचिव
2019 चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में कई फेरबदल. प्रियंका गांधी को मिली अहम ज़िम्मेदारी
बिहार के वैशाली में राजनीति का चुनावी कॉकटेल
वैशाली में लालू प्रसाद यादव के पुराने साधी रघुवंश प्रसाद के सामने चुनौती पेश कर रही हैं लोजपा की वीणा देवी.
पश्चिम बंगाल: चुनावी राजनीति में धर्म का ‘तड़का’?
पश्चिम बंगाल इन दिनों एक नई क़िस्म की राजनीति की प्रयोगशाला बना हुआ है. पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट.
मोदी का 'इंटरव्यू' लेने वाले अक्षय की कहानी
चांदनी चौक का लड़का एक्टिंग के रास्ते देश के पीएम का इंटरव्यू लेने तक की यात्रा तय करता है.
मॉब लिंचिंग क्यों नहीं बना चुनावी मुद्दा
झारखंड में कुछ दिन पहले ही गोहत्या के शक़ में भीड़ ने एक शख्स की हत्या कर दी थी लेकिन चुनावी मौसम में कोई इसका ज़िक्र नहीं कर रहा.
इस बार क्यों ग़ुस्साया है सिंगूर
ममता बनर्जी ने सिंगूर में टाटा की फ़ैक्ट्री के ख़िलाफ़ आंदोलन करके अपनी राजनीति को नई धार दी थी.
हंसराज हंसः हवा का रुख़ देख बदलते रहे पार्टी
पहले अकाली दल, फिर कांग्रेस और अब बीजेपी में आए सूफ़ी गायक का राजनीतिक सफ़र काफ़ी दिलचस्प रहा है.
मोदी के हेलिकॉप्टर में 'रहस्यमयी काला ट्रंक',
कांग्रेस की चुनाव आयोग में शिकायत, वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान. पाँच बड़ी ख़बरें
लोकसभा चुनाव में क्यों ग़ायब हैं नीतीश कुमार
नीतीश कुमार 2014 में नरेंद्र मोदी को चुनौती दे रहे थे, अब उन्हीं के नाम पर वोट मांग रहे हैं. क्या उनकी स्वीकार्यता घटी है?
'नीतीश नो फैक्टर, कन्हैया से तुलना नहीं'
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी क्यों दिख रहे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त.
तमिलनाडु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध क्यों होता है?
जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु जाते हैं, सोशल मीडिया पर #GoBackModi ट्रेंड क्यों करने लगता है?
जहां एनडीए के 'असली-नकली' उम्मीदवार हैं आमने-सामने
इस लोकसभा क्षेत्र के दोनों उम्मीदवार खुद को एनडीए का बता रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
मीसा भारतीः लालू परिवार में सियासत की तीसरी कोण
लालू परिवार में एक कोण तेजस्वी हैं तो दूसरा तेज प्रताप. वहीं जानकार मानते हैं कि इसमें तीसरा कोण भी है और वो है मीसा भारती का.
क्या बीजेपी के राष्ट्रवाद को चुनौती दे पाएगा विपक्ष?
आज के चुनावी माहौल में सत्ताधारी बीजेपी कितनी मज़बूत है और उसके सामने विपक्ष कहां खड़ा हैं?
आँकड़ों की बिसात पर कितने मज़बूत हैं मोदी?
विपक्ष ने गठबंधन कर बीजेपी को बैकफ़ुट पर ला दिया है, पर क्या इससे चुनावी तस्वीर बदल पाएगी?
गडकरी की राह कितनी मुश्किल: विदर्भ की जंग
पूर्वी महाराष्ट्र की इन 10 सीटों पर चुनावी सरगर्मी तेज़ी से बढ़ने लगी है.
चुनाव में बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति क्यों अपना लेती है
प्रधानमंत्री ने अपनी रैली में कहा कि 'हिंदू आतंकवाद शब्द' का प्रयोग करके कांग्रेस ने करोड़ों लोगों का दिल दुखाया है.
लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिपोर्ट कार्ड
साल 2014 के बीजेपी के घोषणापत्र में किए गए वादे कितने पूरे हुए, कितने अधूरे हैं और उनकी क्या स्थिति है, बीबीसी ने इन्हीं सवालों की पड़ताल की है.
रविशंकर प्रसाद को इतनी तवज्जो क्यों देती है बीजेपी
रवि शंकर प्रसाद का बीजेपी में उभार इतनी तेज़ी से हुआ कि किसी भी दूसरे नेता को ईर्ष्या हो सकती है.
बिहार: महागठबंधन में किसको कितनी सीटें
बिहार में महागठबंधन की सीटों की घोषणा, सीपीआई गठबंधन का हिस्सा नहीं.
लोकसभा चुनाव: मायावती ने क्यों छोड़ा चुनावी मैदान
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने घोषणा की है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वो ख़ुद चुनावी मैदान में नहीं होंगी. आख़िर क्या हैं इसके मायने, जानिए.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी के सभी उम्मीदवारों की लिस्ट
बीजेपी ने लोकसभा 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करनी शुरू कर दी है.
पश्चिमी यूपी में इस बार किसकी हवा
पश्चिम उत्तर प्रदेश में 2014 के आम चुनाव में बीजेपी ने एकतरफ़ा जीत हासिल की इस बार किसकी हवा?
मोदी के राज में मैन्युफ़ैक्चरिंग का क्या हुआ?
मोदी सरकार ने भारत के मैन्युफ़ैक्चरिंग बेस को बढ़ाने का वायदा किया था- क्या वो वायदे पूरे हुए?
बीजेपी ने क्यों काटा 8 बार के सांसद कड़िया मुंडा का टिकट
बीजेपी ने आठ बार सांसद रहे कड़िया मुंडा का टिकट काट दिया है, लेकिन बीजेपी ये करने को मजबूर क्यों हुई?
इन चुनावों में महिला उम्मीदवारों के लिए वोट क्यों करें?
महिला नेता महिलाओं के मुद्दों को प्रमुखता से उठा सकती हैं, ये कहना कितना सही है?
कुछ घंटों के भीतर कांग्रेस में 'आईं-गईं' सपना चौधरी
मुश्किल से 24 घंटे बीते होंगे कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने और उनके खंडन की, दोनों ख़बरें आ गईं.
मोदी राज में क्या बड़े चरमपंथी हमले नहीं हुए?
निर्मला सीतारमण ने दावा किया था कि बीजेपी सरकार आने के बाद बड़ा चरमपंथी हमला नहीं हुआ है.
मोदी सरकार की उज्ज्वला स्कीम का लाभ कितनों को मिला?
खाना पकाने के लिए लोगों को स्वच्छ ईंधन मुहैया कराने की सरकारी योजना का कितना असर हो रहा है?
'भारतीय लोकतंत्र ख़तरे में है और उम्मीद...'
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में प्रताप भानु मेहता ने बताया कि लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा इम्तिहान है 2019 का चुनाव.
प्रवासी दिवस में मोदी बोले- हमने 100 प्रतिशत ख़त्म की लूट
पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस भड़की, कहा पीएम ने पद की गरिमा कम की.
जाट क्यों कह रहे हैं, 'याचना नहीं रण होगा, संग्राम महाभीषण होगा'
जाटों ने केंद्र की सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की मांग का झंडा फिर से बुलंद कर दिया है.
1977, जब कोई पार्टी नहीं, 'जनता' लड़ रही थी चुनाव
आपातकाल हटने के बाद हुए आम चुनावों में इंदिरा गांधी के सामने जनता पार्टी नहीं बल्कि जनता थी.
नरेंद्र मोदी लाल क़िले पर क्या छठी बार तिरंगा फहरा पाएंगे?
'छप्पन इंच की छाती' वाले जुमले ने मोदी को एक 'माचो मैन' के रूप में स्थापित कर दिया. मोदी की कहानी रेहान फ़ज़ल की कलम से.
गंगा सफ़ाई पर बीजेपी नेताओं के दावे का सच
10 साल में गंगा की कायापलट करने का बीजेपी के नेताओं का ये दावा कितना सही? बीबीसी की पड़ताल
वायनाड में राघुल गांधी से है राहुल गांधी का मुक़ाबला
केरल के इस संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने हैं उनके नाम से मिलते जुलते दो और प्रत्याशी.
सांसद का बेटा दुकानदार, मुख्यमंत्री के परिजन मजदूर
आज के दौर में नेता आलीशान घरों में रहते दिखते हैं लेकिन एक वक्त था जब नेता ईमानदारी की मिसाल हुआ करते थे.
“छत्तीसगढ़ में भी मोदी-राहुल ही चुनाव लड़ रहे”
वोटरों से कहा जा रहा है कि वो सांसद नहीं बल्कि प्रधानमंत्री चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं.