पाकिस्तानी क़ैदी की जयपुर जेल में पीट-पीटकर हत्या
- नारायण बारेठ
- जयपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए

इमेज स्रोत, Rajesh Asnani-BBC
पाकिस्तानी क़ैदी शकरुल्लाह (फ़ाइल फोटो)
राजस्थान में जयपुर के केंद्रीय जेल में बंद एक पाकिस्तानी बंदी शकरुल्लाह की जेल की बैरक में ही साथी बंदियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी.
पाकिस्तान में सियालकोट के रहने वाले शकरुल्लाह जेल में उम्र क़ैद की सज़ा काट रहे थे. आरोप है कि जेल में बंद चार भारतीय बंदियों ने उनकी पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार की दोपहर की है. जयपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लक्ष्मण गौड़ ने जेल के बाहर जमा पत्रकारों से बातचीत में इसकी पुष्टि की.
गौड़ ने कहा कि प्रारंम्भिक रूप से जेल में टीवी के वॉल्यूम को लेकर विवाद होने और बाद में उसकी हत्या करने की बात सामने आई है.
गौड़ ने बताया कि इस मामले में चार बंदियों की पहचान कर उन्हें नामजद किया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेल महानिदेशक एनआरके रेड्डी समेत वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी पहुंची.
गौड़ ने बताया कि अभी मामले की जाँच की जा रही है, ताकि घटना की सही तस्वीर सामने आ सके.
टीवी की वॉल्यूम को लेकर झगड़ा
यह पूछे जाने पर कि क्या इस घटना का संबंध पुलवामा से भी जुड़ा है? पुलिस अधिकारी ने कहा अब तक जानकारी में टीवी वॉल्यूम को लेकर झगड़ा होने की ही बात सामने आई है.
पुलवामा हमले के बाद कश्मीरी छात्रों पर संकट
शकरुल्ला और दो अन्य पाकिस्तानी बंदियों को वर्ष 2017 में जयपुर की एक अदालत ने भारत में आतंक फ़ैलाने के आरोप में उम्र कैद की सजा से दंडित किया था, तब से वो जयपुर जेल में था. उस पर चरमपंथी संगठन लश्कर ए तैएबा के लिए काम करने का आरोप था.
पुलिस ने इस मामले में आठ लोगो को दोषी करार दिया था. इनमे पांच भारतीय थे और तीन पाकिस्तानी.
इस घटना के बाद जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
राजस्थान की विभिन्न जेलों में कोई बीस हजार से ज्यादा बंदी है. इनमें से 62 विदेशी नागरिक हैं जिनमें से एक दर्जन से अधिक पाकिस्तानी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)