लालू और... समोसे में आलू!
लालू और... समोसे में आलू!
पिछले सप्ताह विवेचना में हमने कुमकुम चड्ढ़ा की किताब ‘द मैरीगोल्ड स्टोरी’ में इंदिरा गांधी के जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं पर चर्चा की थी. इसी किताब में लालू प्रसाद यादव पर भी एक पूरा अध्याय है. भारत में शायद लालू जैसा राजनीतिज्ञ अभी तक नहीं हुआ है. वो कुछ लोगों के लिए हीरो हैं, तो कुछ लोगों के लिए विलेन.
इस बार की विवेचना में रेहान फ़ज़ल की नज़र है लालू प्रसाद की विवादास्पद शख़्सियत पर