तस्वीरों मेंः दुनिया भर में मनाया गया ईस्टर

दुनिया भर में ईस्टर मनाया जा रहा है. बाइबल के मुताबिक गुड फ़्राइडे के दिन क्रॉस पर लटकाए जाने के बाद ईसामसीह ईस्टर रविवार को पुर्नजीवित हुए थे.

ईस्टर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

भारत के सिकंदराबाद में शनिवार की आधी रात को मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना करना महिलाओं का समूह.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन,

लेगियो मारिया के सदस्यों ने केन्या के नैरोबी में एक चर्च में जूलूस निकाला. लेगियो मारिया एक अफ्रीकी धार्मिक समूह है. जिसमें मुख्य रूप से केन्या के लुओ लोग शामिल है, ये मानते हैं कि यीशु का एक काले आदमी के रूप में पुनर्जन्म हुआ था.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन,

पोप फ़्रांसिस ने वेटिकन सिटी में सेंट पीटर बेसिलिका में ईस्टर के जुलूस के नेतृत्व किया.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

रोमानिया में लोगों ने अपने करीबियों की क़ब्र पर मोमबत्तियाँ जलाकर उन्हें याद किया.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन,

फलिस्तीनी ईसाइयों ने गज़ा सिटी में डेर अल-लैटिन चर्च में एक समारोह में भाग लिया.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

स्लोवाकिया के ब्रातिस्लावा में मोमबत्तियाँ जला कर अपनों को याद करता ये बच्चा.