सुशांत सिंह राजपूत का आज मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने रविवार को मुंबई स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. सुशांत का परिवार पटना में रहता है.
सुशांत के परिजन भी मुंबई पहुंच गए हैं. परिवार वालों की कोशिश है कि उनके पार्थिव शरीर को पटना ले जाया जाए. इस पर अभी बातचीत हो रही है.
घटना की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि अब तक उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक वह बीते छह महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. घर के नौकर ने पुलिस को फोन करके उनकी आत्महत्या की सूचना दी थी.
मुंबई पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि 34 वर्षीय अभिनेता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. उनके शव को शाम साढ़े पांच बजे डॉक्टर आरएन कपूर हॉस्पिटल ले जाया गया.
सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट रविवार देर रात आ गई थी. इसमें डॉक्टरों ने उनके खुदकुशी करने की पुष्टि की है. वहीं पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि उनकी बॉडी में ड्रग्स या ज़हर का पता लगाने के लिए उनके वाइटल आर्गंस को जेजे अस्पताल भेजा जाएगा.
मुंबई पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट बांद्रा पुलिस स्टेशन को सौंप दी है. तीन डॉक्टरों की टीम ने सुशांत का पोस्टमार्टम किया. रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया है.
इमेज स्रोत, Getty Images
कब की है घटना
बीबीसी की सहयोगी मधु पाल के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के घरेलू नौकर ने पुलिस को बताया, "सुबह तक सब कुछ ठीक था. सुबह 6. 30 बजे सुशांत सिंह राजपूत सोकर उठे थे. घर के नौकर ने उन्हें सुबह 9 बजे अनार का जूस दिया और फिर उन्होंने इसे पिया भी था. इसके बाद सुशांत ने 9 बजे ही अपनी बहन से भी बातचीत की. बहन से बात करने के बाद उन्होंने अपने दोस्त महेश शेट्टी से बात की जो कि अभिनेता हैं और उन्हीं के साथ सुशांत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी."
पुलिस के मुताबिक सुशांत की मौत 10 बजे से 1 बजे के बीच बताई जा रही है. बहन और बाक़ी वहां मौजूद लोगों ने सुशांत के शव फंदे से लटके हुए देखा, उनके बाद घरेलू हेल्पर ने ही पुलिस को फ़ोन लगाया.
पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमें सुशांत के मौत की ख़बर दो बजे मिली और 2. 30 बजे पुलिस उनके उस फ्लैट में पहुंची. मुंबई पुलिस ने 2.30 बजे से ही अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस को फ्लैट से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
इमेज स्रोत, ANI
सीबीआई जांच की मांग
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर जनअधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने सीबीआई जांच की मांग की है. उनका कहना है कि इस घटना के पीछे कोई गहरी साजिश है.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ''मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता. मैं सरकार से सीबीआई जांच शुरू करने की मांग करता हूं. मुझे लगता है इस मौत के पीछे कोई गहरी साजिश है. सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकते.''
पप्पू यादव ने कहा, ''सुशांत बेहद मेहनती और अच्छे इंसान थे. वो ऐसे व्यक्ति नहीं थे जो आत्महत्या कर ले. वो ज़मीनी स्तर से ऊपर उठे, बिहार का गौरव बढ़ाया. उनके निधन से बिहार राज्य दुखी है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)