यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मिली ज़मानत - आज की बड़ी ख़बरें

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मिली ज़मानत
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को इलाहाबाद हाईकोर्ट से ज़मानत मिल गई. उनकी ज़मानत याचिका निचली अदालतों ने ख़ारिज कर दी थी.
ज़मानत मिलने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्हें बधाई दी.
अजय कुमार लल्लू की ज़मानत अर्ज़ी इससे पहले 26 मई को भी ख़ारिज कर दी गई थी.
पहले उन्हें 20 मई को आगरा में अवैध रूप से धरना-प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था जहां उन्हें उसी दिन ज़मानत मिल गई.
लेकिन उसके तुरंत बाद उन्हें लखनऊ पुलिस ने प्रवासी मज़ूदरों को भेजने के लिए बसों की सूची में कथित तौर पर फ़र्जीवाड़े के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया था.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी प्रवासी मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए एक हज़ार बस का इंतज़ाम कर रही है और इसके लिए यूपी सरकार की अनुमति चाहिए.
लेकिन यूपी सरकार और कांग्रेस की आपसी कहा-सुनी में उन बसों से प्रवासी मज़दूरों को नहीं भेजा जा सका.
इमेज स्रोत, AFP
पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में लगातार दसवें दिन बढ़ोत्तरी हुई है.
पेट्रोल की क़ीमत में 47 पैसों की बढ़ोत्तरी हुई है. जबकि डीज़ल की क़ीमतों में रिकॉर्ड 93 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
मई, 2017 के बाद यह पहला मौका है जब एक बार में डीज़ल की क़ीमतों में इतनी ज़्यादा बढ़त दर्ज हुई है.
बीते दस दिनों में पेट्रोल की क़ीमत में 5.47 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हो चुकी है जबकि इसी दौरान डीज़ल की क़ीमतों में प्रति लीटर 5.80 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है.
तेल कंपनियां सात जून से पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों को बढ़ा रही है. इसी दिन से 82 दिनों का लॉकडाउन खोला गया था.
इस बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि यह सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वह लोगों की मुश्किलों को ज़्यादा नहीं बढ़ाए.
मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों से चर्चा
इमेज स्रोत, ANI
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार जारी तेज़ी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार और बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर चर्चा करेंगे.
मंगलवार की दोपहर प्रधानमंत्री 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो-कॉन्फ़्रेंस पर चर्चा करेंगे.
इनमें पंजाब, केरल, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड के अलाव पूर्वोत्तर भारत के राज्य और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के प्रमुख शामिल होंगे.
बुधवार को प्रधानमंत्री 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे.
इनमें वो राज्य शामिल हैं जहाँ स्थिति काफ़ी गंभीर है, जैसे महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, उत्त प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक.
प्रधानमंत्री इससे पहले भी लॉकडाउन के विभिन्न चरणों में मुख्यमंत्रियों के साथ विचार-विमर्श कर लॉकडाउन को बढ़ाने या उसमें ढील देने के बारे में फ़ैसले करते रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)