9बजे9मिनट सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड करने लगा

इमेज स्रोत, BBC/Twitter
सोशल मीडिया पर 9बजे9मिनट ट्रेंड कर रहा है
बेरोज़गारी को लेकर पूरे देश में कई हलक़ों से आवाज़ें उठती रही हैं. बुधवार को इसे लेकर रात 9 बजे 9 मिनट कैंपेन चलाया गया जिसे कई विपक्षी दलों का भी समर्थन मिला है. इसमें अपने-अपने घरों की लाइट बंद करने की अपील की गई.
इसके साथ ही सोशल मीडिया ट्विटर पर #9बजे9मिनट टॉप ट्रेंड में रहा. देश भर के युवाओं और कई विपक्षी दलों के नेताओं ने इसे लेकर ट्वीट करने शुरू कर दिए. इससे यह हैशटैग टॉप ट्रेंड में बना रहा, कंगना रनौत को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर जा पहुँचा.
इमेज स्रोत, Aleemullah Khan
अलीमुल्लाह ख़ान
लोगों ने अपने हाथों में मोमबत्ती लेकर तस्वीरें भी शेयर की. बुधवार रात 11 बजे तक इस हैशटैग के साथ 10 लाख से ज़्यादा ट्विट किए जा चुके हैं.
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव ने भी मोमबत्ती जलाकर युवाओं का साथ दिया.
बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी ने लालटेन लेकर इसमें भाग लिया.
इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि बिहार बेरोज़गारी का केंद्र बन चुका है.
सोशल मीडिया पर लोग तस्वीरों और पोस्ट के के साथ इस हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)