पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: अमित शाह की झाड़ग्राम रैली क्या कम लोगों के कारण रद्द हुई?

इमेज स्रोत, Twitter@AmitShah
पश्चिम बंगाल में बीजेपी का चुनाव प्रचार अपनी पूरी तेज़ी से चल रहा है.
सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह की राज्य में दो चुनावी रैलियां थीं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सबसे पहले झाड़ग्राम में पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करना था.
लेकिन हेलीकॉप्टर में कथित तकनीकी गड़बड़ी की वजह से उन्होंने वहां जाने की बजाय वर्चुअल तरीके़ से ही रैली को संबोधित किया.
उन्होंने भाषण के दौरान कहा कि वो आज झाड़ग्राम में प्रचार के लिए आने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्य से उनका हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया और वो लोगों के बीच उपस्थित नहीं हो पाए.
इमेज स्रोत, Twitter@AmitShah
टीएमसी ने कहा- अमित शाह लोग कम होने की वजह से नहीं आए
झाड़ग्राम में अमित शाह के न पहुंचने को राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी ने बड़ा मुद्दा बना दिया है.
पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाया है कि, "रैली में भीड़ नहीं जुटने की वजह से ही शाह को मजबूरन वहां जाने का फ़ैसला बदलना पड़ा."
वहीं, कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर गौरव पांधी ने कुछ तस्वीरें और वीडियो ट्वीट करके यही आरोप लगाया है.
उन्होंने लिखा है, "अमित शाह की पश्चिम बंगाल में रैली कम लोगों के आने की वजह से रद्द करनी पड़ी है. गोदी मीडिया कहेगा कि यह लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग बरक़रार रखने के कारण है लेकिन तथ्य यह है कि पहले चरण के मतदान से पहले ही बीजेपी का पतन शुरू हो गया है."
अगले ट्वीट में गौरव ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'कार्यक्रम स्थल पर खाली कुर्सियां पश्चिम बंगाल में बीजेपी की कहानी कह रही हैं. अमित शाह ने रैली में जाने से इनकार कर दिया और वर्चुअली इसे संबोधित किया.'
कांग्रेस और टीएमसी के अलावा रैली की जगह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
एनडीटीवी के पत्रकार मनीष ने रैली की जगह का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की झाड़ग्राम की ये सभा स्थगित करनी पड़ी है. आधिकारिक रूप से बताया गया कि हेलीकॉप्टर में ख़राबी आ गयी और विपक्ष की मानें तो उम्मीद के मुताबिक़ भीड़ न होने के कारण ऐसा हुआ.'
वहीं, बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्वीट किया कि टीवी चैनल अमित शाह की रैली के प्रसारण पर कुछ नहीं बता रहे हैं.
उन्होंने लिखा, "पहले से घोषित अमित शाह की बंगाल ग्रामीण इलाक़े में रैली को लेकर मैंने टीवी चैनल खोला लेकिन तय वक़्त पर भी दो बार कार्यक्रम स्थगित हुआ और चैनल प्रसारण को लेकर चुप हैं. कोई वजह?"
इमेज स्रोत, Twitter@AmitShah
आख़िर रैली क्यों रद्द की गई?
कोलकाता में बीबीसी हिंदी के सहयोगी पत्रकार प्रभाकर मणि तिवारी ने बताया कि अमित शाह रविवार को ही खड़गपुर पहुंचे थे और वहां रोड शो करने के बाद एक होटल में रात गुज़ारी थी.
सोमवार सुबह उनको झाड़ग्राम के जामदा और उसके बाद पुरुलिया के रानीबांध में दो रैलियों को संबोधित करना था.
जामदा की रैली को लेकर सुबह से ही गड़बड़ी चल रही थी. जामदा के बीजेपी उम्मीदवार सुखमय सत्पथी ने आरोप लगाया, "बीजेपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को रैली में नहीं जाने दिया जा रहा है. पुलिस के साथ इस मुद्दे पर उनकी कहासुनी भी हो गई. उसके बाद ही पता चला कि शाह का आना अनिश्चित है."
स्थानीय लोगों का कहना है कि रैली का समय सुबह 11 बजे था. लेकिन तब तक मैदान में भीड़ नहीं जुटी तो बीजेपी नेताओं ने पुलिस पर समर्थकों को रोकने का आरोप लगाया.
बीजेपी नेताओं का आरोप था कि समर्थकों को लेने वाले वाहनों को पांच किलोमीटर दूर ही रोक दिया गया है. इससे लोगों को भारी दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है.
इमेज स्रोत, Twitter@AmitShah
उन चमकते सितारों की कहानी जिन्हें दुनिया अभी और देखना और सुनना चाहती थी.
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर
समाप्त
हालांकि, बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने सुबह बताया था, "हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी दिक़्क़त पैदा हो गई है. शाह को सड़क मार्ग से रैली स्थल पर ले जाने पर विचार किया जा रहा है. इसी वजह से रैली में देरी हो रही है. लेकिन उसके कुछ देर बाद ही स्थानीय नेताओं ने घोषणा कर दी कि शाह रैली में सशरीर पहुंचने की बजाय वर्चुअल तरीक़े से ही भाषण देंगे."
शाह ने बाद में रानीबांध की रैली को संबोधित किया. वहां उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी से उनको वहां पहुंचने में देरी हुई.
इस मौक़े पर भी उन्होंने सत्तारूढ़ टीएमसी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो हेलीकॉप्टर में गड़बड़ी को लेकर किसी साज़िश का आरोप नहीं लगाएंगे.
टीएमसी और कांग्रेस के आरोपों के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने झाड़ग्राम की रैली की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि वो रैली में नहीं जा पा लेकिन इतनी भारी संख्या में लोगों के पहुंचने पर वो सबका धन्यवाद करते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)