गूगल पर भारतीयों ने 2021 में सबसे ज़्यादा क्या और किसे सर्च किया?

गूगल सर्च

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

गूगल सर्च

क्रिकेट भारतीयों का पहला प्यार है. इस साल भी उन्होंने ये साबित कर दिया. कोरोना महामारी की दो लहरें जिसमें बेहद घातक दूसरी लहर भी शामिल रही, वो भी इस खेल के लिए देश के प्यार को कम नहीं कर पाई.

इस साल के गूगल इंडिया के 'ईयर इन सर्च' के नतीजे बताते हैं कि भारतीयों ने इस साल सबसे ज़्यादा जो सर्च किया, वो है इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल. इसके अलावा आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप भी टॉप सर्च में शामिल रहा.

हर साल की तरह, गूगल ने 'ईयर इन सर्च 2021' की सूची जारी कर बताया है कि देश में और 70 अन्य देशों में इस साल टॉप सर्च ट्रेंड क्या रहे.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

गूगल सर्च

गूगल की 'ईयर इन सर्च' लिस्ट क्या है?

गूगल बेहद पॉपुलर सर्च इंजन है. गूगल हर साल के आख़िर में एक लिस्ट जारी करता है जिसमें बताया जाता है कि साल भर लोगों ने गूगल पर सबसे ज़्यादा क्या सर्च किया.

इस साल की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इसमें सर्च की गई चीजों की एक ओवरऑल लिस्ट शामिल है. इसके अलावा अलग-अलग कैटेगरी में भी लिस्ट जारी की गई है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

गूगल सर्च

भारत ने 2021 में सबसे ज़्यादा क्या गूगल किया?

चार्ट में क्रिकेट का पहला स्थान बरक़रार रहा. फ़ुटबॉल को लेकर भी लोगों ने दिलचस्पी दिखाई और यूरो कप और कोपा कप को भी लिस्ट में जगह मिली.

साल के दौरान और जिस टॉपिक ने सबसे ज़्यादा लोगों का ध्यान खींचा वो था 'टोक्यो ओलंपिक' में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन.

दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत के साथ कोविन और कोविड वैक्सीन को लेकर भारतीयों ने काफ़ी सर्च किया. लोग वैक्सीन के विकल्प और उसकी उपलब्धता के बारे में जानना चाहते थे.

इसके अलावा 'फ़्री फ़ायर' अकेला गेम था जिसने ओवरऑल ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बनाई.

एक नज़र भारत में टॉप गूगल सर्च की ओवरऑल लिस्ट पर...

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

टॉप -10 सर्च

  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)
  • कोविन (Cowin)
  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup)
  • यूरो कप (Euro Cup)
  • टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic)
  • कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine)
  • फ़्री फ़ायर रिडीम कोड (Free Fire Redeem Code)
  • कोपा अमेरिका (Copa America)
  • नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)
  • आर्यन खान (Aryan Khan)

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन,

नीरज चोपड़ा

जिन हस्तियों को सबसे ज़्यादा सर्च किया गया

आपको जानकर बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी कि 2021 में किस शख़्सियत का नाम भारतीयों ने गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किया. ये नाम है नीरज चोपड़ा का जिन्होंने टोक्यो ओलंपिंक में देश को एथलेटिक्स का पहला स्वर्ण पदक दिलाकर इतिहास रच दिया.

दूसरा नाम जो सबसे ज़्यादा सर्च किया गया, वो था शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान का नाम.

टेस्ला के संस्थापक और बड़ी सोशल मीडिया हस्ती एलन मस्क भी इस लिस्ट में शामिल रहे.

इनके अलावा विक्की कौशल, शहनाज़ गिल और राज कुंद्रा के नाम भी लिस्ट में देखे जा सकते हैं. इस लिस्ट पर एक नज़र -

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन,

आर्यन ख़ान

टॉप- 10 पर्सनैलिटी सर्च लिस्ट

  • नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)
  • आर्यन खान (Aryan Khan)
  • शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill)
  • राज कुंद्रा (Raj Kundra)
  • एलन मस्क (Elon Musk)
  • विक्की कौशल (Vicky Kaushal)
  • पीवी सिंधू (PV Sindhu)
  • बजरंग पूनिया (Bajrang Punia)
  • सुशील कुमार (Sushil Kumar)
  • नताशा दलाल (Natasha Dalal)

इमेज स्रोत, Getty Images

'नियर मी' में सबसे ज़्यादा सर्च कोविड को लेकर

'नियर मी' लिखकर भारतीयों ने सबसे ज़्यादा कोविड को लेकर सर्च किया.

यानी वो उनके आस-पास कोविड वैक्सीन, कोविड टेस्ट और कोविड अस्पताल की स्थिति के बारे में जानना चाहते थे.

2021 में भारतीय कोरोना की घातक दूसरी लहर से जूझते देखे गए. यही वजह है कि लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर और सीटी स्कैन लिखकर भी गूगल पर काफ़ी सर्च किया.

इसके अलावा खाने की डिलिवरी, टिफ़न सर्विस और टेकआउट रेस्तरां को लेकर भी बहुत सर्च किया. इसके पीछे वक़्त-वक़्त पर लगे लॉकडाउन को एक वजह के तौर पर देखा जा सकता है. एक नज़र इस लिस्ट पर-

इमेज स्रोत, Getty Images

नियर मी लिखकर भारत ने ये खोजा

  • कोविड वैक्सीन नियर मी (Covid Vaccination Near Me)
  • कोविड टेस्ट नियर मी (COVID test near me)
  • फ़ूड डिलीवरी नियर मी (Food delivery near me)
  • ऑक्सीजन सिलेंडर नियर मी (Oxygen cylinder near me)
  • कोविड हॉस्पीटल नियर मी (Covid hospital near me)
  • टिफ़िन सर्विस नियर मी (Tiffin service near me)
  • सीटी स्कैन नियर मी (CT scan near me)
  • टेकआउट रेस्तरां नियर मी (Takeout restaurants near me)
  • फ़ास्टैग नियर मी (Fastag near me)
  • ड्राइविंग स्कूल नियर मी (Driving school near me)

बॉलीवुड के साथ रीजनल सिनेमा और हॉलीवुड टॉप ट्रेंड

2021 में भारतीयों ने रीजनल सिनेमा में ख़ास दिलचस्पी दिखाई. मूवी की लिस्ट में सबसे ऊपर 'जय भीम' का नाम है, जो एक तमिल ब्लॉकबस्टर है.

इसके बाद बॉलीवुड फिल्म 'शेरशाह' का नाम है. 'राधे' और 'बेल बॉटम' टॉप 10 में शामिल होने वाली अन्य हिंदी फ़िल्में रहीं.

'गॉडज़िला vs कॉन्ग' और 'इटरनल्स' जैसी बहुप्रतीक्षित हॉलीवुड फ़िल्मों में भी भारतीयों ने ख़ूब दिलचस्पी दिखाई. एक नज़र इस लिस्ट पर -

इमेज स्रोत, JAI BHEEM FILM POSTER @2D_ENTPVTLTD

टॉप-10 सर्च फिल्म

  • जय भीम (तमिल)
  • शेरशाह (हिंदी)
  • राधे (हिंदी)
  • बेल बॉटम (हिंदी)
  • इटरनल्स (हॉलीवुड)
  • मास्टर (तमिल)
  • सूर्यवंशी (हिंदी)
  • गॉडजिला Vs कॉन्ग (हॉलीवुड)
  • दृश्यम 2 (हिंदी)
  • भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया (हिंदी)

इमेज स्रोत, Getty Images

'व्हॉट इज़' और 'हाउ टू' में दिखा कोरोना का दर्द

सबसे ज़्यादा कोविड-19 से जुड़ी ख़बरें सर्च की गईं. इसके अलावा लोगों में टोक्यो ओलंपिक, ब्लैक फ़ंगस, अफ़ग़ानिस्तान और पश्चिम बंगाल चुनाव जैसे ग्लोबल इवेंट और विषयों के बारे में जानने को लेकर भी दिलचस्पी बनी रही.

लोग कई महत्वपूर्ण और प्रासंगिक जानकारियां हासिल करने के लिए गूगल पर लगातार आते रहे. जैसे - कोविड वैक्सीन के लिए कैसे रजिस्टर करें? वैक्सीन सर्टिफ़िकेट कैसे डाउनलोड करें? ऑक्सीजन लेवल कैसे बढ़ाएं? ये 'हाउ टू' वाली सर्च लिस्ट में इस साल टॉप तीन में शामिल हैं.

वहीं 'व्हॉट इज़' कैटेगरी सर्च में भारतीयों ने ब्लैक फ़ंगस के बारे में जानने की कोशिश की. इसके अलावा तालिबान क्या है? रेमडेसिवीर क्या है? जैसी चीज़ें सर्च करते रहे. एक नज़र इन सभी लिस्ट पर -

इमेज स्रोत, COWIN.GOV.IN

गूगल पर खोजी गई ये चीज़ें (How to...)

  • कोविड वैक्सीन के लिए कैसे रजिस्टर करें?
  • वैक्सीन सर्टिफ़िकेट कैसे डाउनलोड करें?
  • ऑक्सीजन लेवल कैसे बढ़ाए?
  • आधार से पैन कैसे लिंक करें?
  • ऑक्सीजन घर पर कैसे बनाए?
  • भारत में डॉगीक्वाइन कैसे ख़रीदें?
  • बनाना ब्रेड कैसे बनाएं?
  • आईपीओ एलॉटमेंट स्टेट्स कैसे चेक करें?
  • बिटक्वॉइन में कैसे निवेश करें?
  • मार्क्स के परसेंटेज कैसे निकालें?

गूगल से पूछे गए ये सवाल (What is...)

  • ब्लैक फ़ंगस क्या है?
  • फ़ैक्टोरियल ऑफ़ हंड्रेड क्या है?
  • तालिबान क्या है?
  • अफ़ग़ानिस्तान में क्या हो रहा है?
  • रेमडेसिवीर क्या है?
  • 4 का वर्गमूल क्या है?
  • स्टेरॉयड क्या है?
  • टूलकिट क्या है?
  • स्क्विड गेम क्या है?
  • डेल्टा प्लस वेरिएंट क्या है?

इमेज स्रोत, AFP

किन न्यूज़ को किया गया सबसे ज़्यादा सर्च?

  • टोक्यो ओलंपिक
  • ब्लैक फ़ंगस
  • अफ़ग़ानिस्तान न्यूज़
  • पश्चिम बंगाल चुनाव
  • तौकते तूफ़ान
  • लॉकडाउन
  • स्वेज़ नहर संकट
  • किसान आंदोलन
  • बर्ड फ़्लू
  • यास तूफ़ान

इनके अलावा गूगल ने रेसिपी की टॉप सर्च और सबसे ज़्यादा सर्च किए गए गेम्स की भी लिस्ट जारी की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)