प्रियंका गांधी बोलीं- ‘बीजेपी सत्तर सालों की बात छोड़े, बताए सात साल में क्या किया?’

प्रियंका गांधी

इमेज स्रोत, Twitter/PriyankaGandhi

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को राजस्थान के जयपुर में आयोजित "महंगाई हटाओ रैली" में अमित शाह और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, और राजस्थान सीएम अशोक गहलोत समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को भी घेरा.

प्रियंका गांधी ने कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार हजारों करोड़ रुपए विज्ञापन में खर्च कर रही है, लेकिन वही सरकार किसानों को खाद नहीं दिला पा रही. मैं ऐसे परिवारों से मिल कर आई हूं जिसके मुखिया ने खाद लेने के लिए लाइन में खड़े-खड़े दम तोड़ दिया."

उन्होंने कहा, "ये सरकार सिर्फ गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम करती है. कल मैं गोवा में थी. गोवा में एक अनोखी समस्या है. आप चौंक जाएंगे सुनकर कि एक उद्योगपति के कोयले के लिए ऐसी सुविधाएं बनाई जा रही हैं जो गोवा की जनता को चाहिए ही नहीं."

प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए सवाल खड़ा किया कि बीजेपी सत्तर साल की रट छोड़कर, ये बताए कि सात साल में उन्होंने क्या किया.

उन्होंने कहा, "जो लोग ये कहते हैं कि कांग्रेस ने सत्तर सालों में क्या किया वो ये सत्तर सालों की बात छोड़ें और ये बताएं कि उन्होंने बीते सात सालों में क्या किया? जिन एयरपोर्ट से आपके विमान उड़ते हैं उन्हें कांग्रेस ने बनाया था. ये सरकार सिर्फ़ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है."

प्रियंका गांधी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वो सरकार से महंगाई के मुद्दे पर सवाल पूछे और कहा कि महंगाई के ख़िलाफ़ लड़ाई में कांग्रेस पार्टी जनता के साथ खड़ी रहेगी.

रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, "आप लोग आज यहां क्यों आए हैं? आप इतनी भारी तादाद में यहां पहुंचे हैं क्योंकि महंगाई ने आपका जीना मुश्किल कर दिया है. आज एक गैस सिलेंडर एक हज़ार रुपए का मिलता है. सरसों का तेल 200 रुपए का मिल रहा है और पेट्रोल-डीज़ल के दाम आसमान पर हैं. आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी मुश्किल हो गई है और कोई भी आपकी बात नहीं सुनता है."

इमेज स्रोत, INC

हिंदू बनाम हिंदुत्ववाद की बहस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस रैली में हिंदू बनाम हिंदुत्व की बहस को नयी ज़िंदगी देते हुए कहा कि ये हिंदुओं का देश है, हिंदुत्ववादियों का नहीं है.

राहल गांधी ने कहा, "देश की राजनीति में आज दो शब्दों की टक्कर है. एक शब्द है हिंदू और दूसरा शब्द है हिंदुत्ववादी. ये एक चीज़ नहीं है और ये दो अलग शब्द हैं और इनका मतलब बिलकुल अलग है. हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क ये है कि हिंदू सत्य को खोजते हैं और सत्याग्रह करते हैं जबकि हिंदुत्ववादी सत्ता को खोजते हैं और सत्ताग्रह करते हैं."

राहुल गांधी ने कहा, "मैं हिंदू हूं मगर हिंदुत्ववादी नहीं हूं. ये सब हिंदू हैं मगर हिंदुत्ववादी नहीं हैं. मैं हिंदू और हिंदुत्ववादियों के बीच में फर्क बताना चाहता हूं. महात्मा गांधी हिंदू गोडसे हिंदुत्ववादी. चाहे कुछ भी हो जाए हिंदू सत्य को ढूंढता है, मर जाए, कट जाए, पिस जाए हिंदू सच को ढूंढता है. उसका रास्ता सत्याग्रह, पूरी ज़िंदगी वो सच को ढूंढने में निकाल देता है.

महात्मा गांधी ने आत्मकथा लिखी मॉय एक्सपेरीमेंट्स विद ट्रुथ, मतलब पूरी ज़िंदगी उन्होंने सत्य को समझने के लिए, सच को ढूंढने के लिए बिता दी और अंत में एक हिंदुत्ववादी ने उनकी छाती में तीन गोली मारीं."

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में हुई इस रैली को कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी संबोधित किया.

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी, मल्लिकार्जुन खड़गे और कुमारी शैलजा ने भी अपने भाषणों में केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रमुख इमरान प्रतापगढ़ी ने शायराना अंदाज़ में सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "झील में पानी बरसता है हमारे देश में, खेत पानी को तरसता है हमारे देश में, ज़िंदगी का हाल ख़स्ता है हमारे देश में, दूध महंगा ख़ून सस्ता है हमारे देश में."

इमेज स्रोत, AbdulWahidINC

वहीं कांग्रेस की महंगाई रैली के ख़िलाफ़ राजस्थान में बीजेपी भी सोशल मीडिया पर 'सबसे महंगा राजस्थान'अभियान चला ही है.

बीजेपी ने ट्वीट करते हुए कहा, "देश में सबसे महंगी बिजली और सबसे महंगा डीज़ल और पेट्रोल राजस्थान में है."

वहीं राजस्थान बीजेपी के प्रमुख सतीश पूनिया ने टिप्पणी करते हुए कहा, "महंगाई की जनक कांग्रेस पार्टी है. भ्रष्टाचार, अराजकता, जातिवाद, ये सभी जो समस्याएं हैं, उनकी जड़ कांग्रेस है."

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी अशोक गहलोत सरकार को को डीज]ल पेट्रोल पर वैट और बिजली दरें कम करने के लिए निर्देशित करें और साथ ही किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी की घोषणा करें."

बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)