'आप' पर शोध कर सकता है फ़ेसबुक

दिल्ली चुनावों में धमाकेदार एंट्री करने वाली आम आदमी पार्टी को लेकर दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट फ़ेसबुक अध्ययन की संभावना तलाश रही है.
फ़ेसबुक की भारत और दक्षिण एशिया की पब्लिक पॉलिसी निदेशक अंखी दास ने आम आदमी पार्टी को ईमेल लिखकर दिल्ली चुनावों में पार्टी की जीत में फ़ेसबुक की भूमिक पर शोध की संभावना तलाशने की इच्छा जाहिर की है.
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ शुरू हुए आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी का गठन करीब एक साल पहले ही हुआ था.
अध्ययन
अपने ईमेल में अंखी दास ने लिखा है कि फ़ेसबुक आम आदमी पार्टी की असाधारण जीत के फ़ेसबुक उपयोगकर्ताओं के लिए मायनों और राजनीतिक सक्रियता और ज़मीनी आंदोलनों को नया रूप देने में 'आप' की भूमिका पर वैश्विक अध्ययन की संभावना तलाशना चाहता है.
इस अध्ययन के ज़रिए फ़ेसबुक भविष्य के रुझान और आगामी लोकसभा चुनावों में फ़ेसबुक की भूमिका को भी समझना चाहता है.
आम आदमी पार्टी के गठन और कार्यशैली में फ़ेसबुक की अहम भूमिका रही है. अन्ना हज़ारे के नेतृत्व में जनलोकपाल के लिए शुरू हुए आंदोलन में शुरुआती स्वयंसेवक फ़ेसबुक के ज़रिए ही जुड़े थे और आंदोलन के फ़ेसबुक पेज 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' की आंदोलन को धार देने में बेहद अहम भूमिका रही थी.
आंदोलन से अलग होकर पार्टी बनाने के बाद पार्टी ने अपना अलग फ़ेसबुक पेज शुरू किया है, जिससे फ़िलहाल क़रीब साढ़े आठ लाख लोग जुड़े हैं जिनमें करीब दो लाख लोग सक्रिय हैं.
आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ज़िम्मेदारी संभाल रहे अंकित लाल पार्टी की चुनावों में जीत में फ़ेसबुक की अहम भूमिका मानते हैं.
अहम भूमिका
पार्टी सोशल मीडिया के ज़रिए अपने संदेश, राजनीतिक एजेंडा और पार्टी से जुड़ी ख़बरें आम जनता तक पहुँचाती रही है.
पार्टी के शुरुआती दौर में स्वयंसेवकों को पार्टी से जोड़ने में भी फ़ेसबुक की बेहद अहम भूमिका रही है.
अंकित बताते हैं, "दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल के लिए विशेष रणनीति बनाई थी जिसे हम सफ़लतापूर्वक लागू करने में कामयाब रहे."
फ़ेसबुक की भूमिका पर अंकित कहते हैं, "इस सोशल मीडिया वेबसाइट के ज़रिए हम दुनियाभर में फ़ैले पार्टी के स्वयंसेवकों और समर्थकों की ऊर्जा को दिल्ली तक लाने में कामयाब रहे. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे लोगों ने फ़ेसबुक के ज़रिए पार्टी का प्रचार किया. संगठन को मजबूत करने में भी फ़ेसबुक की भूमिका अहम रही."
अंकित लाल के मुताबिक चुनाव नतीज़ों के बाद आम आदमी पार्टी का फ़ेसबुक पेज तेज़ी से लोकप्रीय हो रहा है और हर हफ़्ते करीब साठ हज़ार नए लोग पेज से जुड़ रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनावों में फ़ेसबुक की भूमिका पर उनकी टीम रणनीति बना रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)