दिल्ली: चिड़ियाघर में बाघ ने युवक को मारा

इमेज स्रोत, EPA
दिल्ली के चिड़ियाघर में एक सफेद बाघ ने एक युवक को मार दिया है.
चिड़ियाघर के निदेशक अमिताभ अग्निहोत्री ने बीबीसी को बताया कि ये घटना एक बजे के आसपास की है.
उन्होंने बीबीसी संवाददाता सलमान रावी को बताया कि घटनास्थल पर मौजूद गार्ड ने युवक को रोकने की कोशिश की लेकिन वो बाघ के बाड़े में जा गिरा.
इससे पहले चिड़ियाघर के प्रबंधक रियाज़ ख़ान ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि 'लगता है कि ये युवक फिसलकर बाघ के बाड़े में चला गया.'
बिट्टू नाम के एक चश्मदीद ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बाड़े के पास लगे बैरिकैड की ऊंचाई बहुत कम थी और जब ये युवक फिसल कर बाड़े में गिर गया तो बाघ ने पंजे से उसकी गर्दन पर हमला किया.
एक चश्मदीद ने बताया कि युवक बाड़े के पास लगे बैरिकैड से झुक कर देख रहा था.
पुलिस ने कहा है कि मृतक की पहचान कर ली गई है.
'किसी ने मदद नहीं की'
इमेज स्रोत, Getty
सफेद बाघ को लुप्तप्राय जीवों की श्रेणी में रखा जाता है
एक अन्य चश्मदीद हिमांशु ने सीएनएन-आईबीएन चैनल को बताया, "1.30 बजे के आसपास की बात है. हम सरीसृपों को देख रहे थे कि हमें किसी के ज़ोर से चिल्लाने की आवाज़ आई."
"मैं दौड़ कर बाघ के बाड़े की तरफ़ गया, तो देखा कि बाघ ने एक लड़के को उसकी गर्दन से पकड़ रखा है और वो दर्द में तड़प रहा था. कुछ बच्चों ने बाघ पर लकड़ियां और पत्थर भी फेंके."
उन्होंने कहा, "ये लड़का 10-15 तक तड़पता रहा लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की."
दक्षिण और पूर्वी एशिया में पाए जाने वाले सफेद बाघों को लुप्ताप्राय जीवों की श्रेणी में रखा जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)