कांग्रेसी नेता मुरली देवड़ा का निधन

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन में पेट्रोलियम मंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली देवड़ा का सोमवार तड़के मुंबई में निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे.
देवड़ा के निजी सचिव ने बीबीसी से बातचीत में उनके देहांत की पुष्टि की है.
मुरली देवड़ा मुंबई दक्षिण से चार बार संसद सदस्य चुने गए थे.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है, "मुरली भाई नहीं रहे. मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह बड़ी क्षति है. एक महान देशभक्त और निष्ठावान कांग्रेसी नेता की चतुराई और उनकी समझदारी की कमी हमें हमेशा खलेगी."
ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "वो सबके प्रिय थे और सभी पार्टियों में उनके दोस्त थे. हम उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा है, "ज़िंदादिल व्यवहार ने मुरली देवड़ा को पार्टी लाइन से हटकर सभी का चहेता बनाया था. उनके देहांत की ख़बर दुखद है."
मोदी ने देवड़ा परिवार के प्रति सहानुभूति जताई है.
यूपीए सरकार में देवड़ा संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री भी रह चुके थे.
उन्होंने मुंबई नगर निगम में काउंसलर और मेयर के रूप में भी काम किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)