गर्मी से एक हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत

भारत के दक्षिणी राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गर्मी की वजह से अब तक 1118 लोगों की मौत हो चुकी है.
हालांकि मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इन दोनों राज्यों में अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट की उम्मीद है.
आंध्र प्रदेश में गर्मी से मरने वालों की संख्या 852 और तेलंगाना में 266 है.
हालांकि गर्मी से राहत के शुरुआती संकेत तेलंगाना से मिले हैं.
तापमान गिरा या नहीं?
तेलंगाना के आपदा प्रबंधन आयुक्त बी आर मीणा ने बीबीसी को बताया, "मंगलवार को कुछ राहत मिली है. कुछ जगहों पर तापमान 45 डिग्री से नीचे आ गया है."
वहीं आंध्र प्रदेश के आपदा प्रबंधन आयुक्त जेसी शर्मा ने कहा, ''तापमान में गिरावट नहीं आई है. मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि तापमान में गिरावट कुछ दिनों में शुरू होगी.’’
'बुधवार को छींटे'
भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट पर मंगलवार को जारी ताज़ा बुलेटिन में कहा गया है, ''तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ जगहों पर लू के हालात बने हुए हैं. उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में एक दो जगहों पर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई.’’
मौसम विभाग का अगले दो दिन का अनुमान कहता है, ''आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बुधवार और गुरुवार को कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.’’
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)