व्यापारी की तुलना सैनिक से, 'मोदी का वीडियो' वायरल

इमेज स्रोत, AFP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चा में है.
इस वीडियो क्लिप में नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, "सेना में जवान जितना साहस करने की ताक़त रखता है उससे ज़्यादा साहस करने की ताक़त व्यापारी रखता है."
इस वीडियो को ख़ूब शेयर किया जा रहा है कि इसके सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. हालाँकि ये स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने इससे पहले और बाद में क्या कहा और ये वीडियो कब का है.
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी हज़ारों टिप्पणियां आई हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने लिखा, "मोदी जी का ये वीडियो क्लिप हमें बताता है कि उनके दिल में सैनिकों के लिए व्यापारियों के मुक़ाबले कितना सम्मान है."
रिया मुखर्जी (@riyalovezu) ने लिखा, "राष्ट्रवादी और देशप्रेमी प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि व्यापारी सैनिकों से ज़्यादा बहादुर हैं. अब कोई पीएम को बताए कि सीमा पर जवान मर रहे हैं."

इमेज स्रोत, AFP
यूनुस लसानिया (@lasaniayunus) ने लिखा, "तो अब एक वीडियो आया है जिसमें मोदी व्यापारियों को सैनिकों से बहादुर बता रहे हैं. उनकी हिम्मत कैसे हुई ये कहने की. क्या उन्हें नहीं पता कि जवान मर रहे हैं."
सतानिक जुमला (@SatanicJumlas) नाम के अकाउंट से लिखा गया, "मोदी कह रहे हैं कि व्यापारी सैनिकों से बहादुर होते हैं. हम अडानी-अंबानी के सेना की टुकड़ियों ख़रीदने की ओर देख रहे हैं."
शिरीष कुंदेर (@ShirishKunder) ने ट्वीट किया, "मोदी जी, सच कहें तो इस समय व्यापारी भी बाज़ार में मर रहे हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)